Hindi News / Indianews / Shraddha Murder Case Police Engaged In 4 States To Collect Evidence A Team Also Questioned The People Of Aftabs Office

Shraddha Murder Case: सबूत जुटाने के लिए 4 राज्यों में लगी पुलिस, एक टीम ने आफताब के ऑफिस के लोगों से भी पूछताछ की

दिल्ली के श्रद्धा मर्डर केस में कई सवाल अभी तक अनसुलझे हैं पुलिस को अभी तक ऐसा कोई भी सुराग हाथ नहीं लगा है, जिससे आफताब को फांसी के फंदे पर लचकाया जा सके, श्रद्धा की लाश को 35 टुकड़ों में काटने वाला हथियार या फिर श्रद्धा का सिर दोनों ही पुलिस की पहुंच से […]

BY: Divya Gautam • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

दिल्ली के श्रद्धा मर्डर केस में कई सवाल अभी तक अनसुलझे हैं पुलिस को अभी तक ऐसा कोई भी सुराग हाथ नहीं लगा है, जिससे आफताब को फांसी के फंदे पर लचकाया जा सके, श्रद्धा की लाश को 35 टुकड़ों में काटने वाला हथियार या फिर श्रद्धा का सिर दोनों ही पुलिस की पहुंच से दूर है इन अहम सबूतों को जुटाने के लिए पुलिस दिल्ली, महाराष्ट्र ,हरियाणा,और हिमाचल प्रदेश में हाथपांव मारने में जुटी है।

आफताब ने शुरू में दिल्ली पुलिस को चकमा देने के लिए कई नकली कहानियों का सहारा लिया, लेकिन कड़ाई से पूछने पर सारी सच्चाई उगल दी उसकी निशानदेही पर पुलिस ने श्रद्धा के बॉडी पार्ट्स भी बरामद कर लिए हैं टूटी हुई हड्डियों से ये पक्का नहीं कि वो श्रद्धा की हैं, इसलिए पुलिस अब इनकी डीएनए जीनोम टेस्टिंग कराएगी।

‘मैं दुनिया का सबसे धनवान व्यक्ति हूं’, ‘लखपति दीदी सम्मेलन’ में ऐसा क्यों बोले PM मोदी?

4 राज्यों में लगी पुलिस

श्रद्धा मर्डर केस को सुलझाने के लिए पुलिस की कई टीमें लगी हुई हैं,  ये टीमें 4 राज्यों मे सबूत ढूंड रही है एक टीम ने गुरुग्राम में स्थित एक कंपनी का निरिक्षण किया, आफताब इस कंपनी में काम करता था। यहां के कर्मचारियों से आफताब के व्यवहार को जानने की कोशिश की गई इसके अलावा एक टीम हिमाचल के उस होटल की जांच करने भी पहुंची जहां आफताब और श्रद्धा घूमने गए थे तो ठहरे थे जाकर ठहरे थे।

DNA जांच की कार्रवाई शुरू की

श्रद्धा की हड्डियों के डीएनए जांच के लिए उसके पिता और भाई के खून के नमूने लिए गए यह पता लगाने के लिए कि हड्डियां पीड़िता की हैं या नहीं, डीएनए विश्लेषण के लिए ‘ए’ (श्रद्धा) के पिता और भाई के रक्त के नमूने एकत्र किए गए हैं इसके अलावा पुलिस को आफताब के कमरे से कुछ डिजिटल डिवाइस भी मिली हैं पुलिस ने इन्हें भी जांच के लिए भेज दिया है आफताब के फोन को भी फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।

ये भी फढ़े- Shraddha Murder Case: श्रद्धा हत्याकांड पर सीएम केजरीवाल का बयान, बोले- ‘गुनहगार को ऐसी सजा मिलनी चाहिए कि…’

 

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue