संबंधित खबरें
भोले बाबा के बाद अब प्रदीप मिश्रा की कथा में भगदड़, लाखों की भीड़…दबे कई लोग
'अपवित्र करने वालों के वंश और वंशज नष्ट हो जाएंगे..'अयोध्या में गरजे सीएम योगी, सुन कांप गए मंदिरों को नुकसान पहुंचाने वाले
कितने साल तक किराए पर रहने के बाद किरायेदार का हो जाएगा मकान, जानें इसपर लागू हुए नए प्रावधान
अधजले चीखते लोग…धू धू की खौफनाक आवाजें, जयपुर सड़क टैंकर ब्लास्ट का वीडियो देखकर कांप जाएगी रूह
मुख्यमंत्री जी ने पहले जनता के खाते में डाले साढ़े चार हजार रुपये, फिर छीन ली खुशी, जनता के साथ क्यों गई ये हरकत?
जयपुर में LPG और CNG ट्रक में हुई भीषण टक्कर, हादसे में 7 लोगों की हुई मौत, बढ़ सकता है मरने वालों का आकड़ा
दिल्ली के श्रद्धा मर्डर केस में कई सवाल अभी तक अनसुलझे हैं पुलिस को अभी तक ऐसा कोई भी सुराग हाथ नहीं लगा है, जिससे आफताब को फांसी के फंदे पर लचकाया जा सके, श्रद्धा की लाश को 35 टुकड़ों में काटने वाला हथियार या फिर श्रद्धा का सिर दोनों ही पुलिस की पहुंच से दूर है इन अहम सबूतों को जुटाने के लिए पुलिस दिल्ली, महाराष्ट्र ,हरियाणा,और हिमाचल प्रदेश में हाथपांव मारने में जुटी है।
आफताब ने शुरू में दिल्ली पुलिस को चकमा देने के लिए कई नकली कहानियों का सहारा लिया, लेकिन कड़ाई से पूछने पर सारी सच्चाई उगल दी उसकी निशानदेही पर पुलिस ने श्रद्धा के बॉडी पार्ट्स भी बरामद कर लिए हैं टूटी हुई हड्डियों से ये पक्का नहीं कि वो श्रद्धा की हैं, इसलिए पुलिस अब इनकी डीएनए जीनोम टेस्टिंग कराएगी।
श्रद्धा मर्डर केस को सुलझाने के लिए पुलिस की कई टीमें लगी हुई हैं, ये टीमें 4 राज्यों मे सबूत ढूंड रही है एक टीम ने गुरुग्राम में स्थित एक कंपनी का निरिक्षण किया, आफताब इस कंपनी में काम करता था। यहां के कर्मचारियों से आफताब के व्यवहार को जानने की कोशिश की गई इसके अलावा एक टीम हिमाचल के उस होटल की जांच करने भी पहुंची जहां आफताब और श्रद्धा घूमने गए थे तो ठहरे थे जाकर ठहरे थे।
श्रद्धा की हड्डियों के डीएनए जांच के लिए उसके पिता और भाई के खून के नमूने लिए गए यह पता लगाने के लिए कि हड्डियां पीड़िता की हैं या नहीं, डीएनए विश्लेषण के लिए ‘ए’ (श्रद्धा) के पिता और भाई के रक्त के नमूने एकत्र किए गए हैं इसके अलावा पुलिस को आफताब के कमरे से कुछ डिजिटल डिवाइस भी मिली हैं पुलिस ने इन्हें भी जांच के लिए भेज दिया है आफताब के फोन को भी फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.