होम / Wrestlers Protest: इस्तीफा देने को तैयार हैं बृजभूषण शरण सिंह? लेकिन सामने रखी ये शर्त

Wrestlers Protest: इस्तीफा देने को तैयार हैं बृजभूषण शरण सिंह? लेकिन सामने रखी ये शर्त

Divya Gautam • LAST UPDATED : April 30, 2023, 7:01 pm IST

Wrestlers Protest: भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि पहलवानों का विरोध प्रदर्शन बेबुनियादी और राजनीति है। बृजभूषण सिंह ने कहा कि पहलवान कांग्रेस और विपक्षी दलों के हाथों का खिलाड़ी खिलौना बन गए हैं।

इस्तीफा उनका उद्देश्य नहीं है उनका उद्देश्य राजनीति है। सिंह ने आगे कहा कि वो डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने को तैयार हैं अगर इससे प्रदर्शन खत्म हो जाता है। उन्होंने कहा कि उन्हें एफआईआर की कॉपी नहीं मिली है, जैसा कि बजरंग पुनिया ने दावा किया है।

आठवें दिन भी धरना जारी 

भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली में पहलवान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, जंतर मंतर पर रेसलर्स का धरना आज आठवें दिन भी जारी है दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पहलवानों ने उनपर महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न और भेदभाव का आरोप लगाया है वहीं बृजभूषण शरण सिंह ने आरोपों को गलत करार दिया है। उन्होंने इसे राजनीतिक साजिश बताया है।

ये भी पढ़ें- PM Modi ने कहा – कांग्रेस को वोट देना मतलब विकास पर ब्रेक लगाना

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT