संबंधित खबरें
दलित छात्रों को विदेशों में पढ़वाएगी दिल्ली सरकार, जानिए योजना की पूरी डिटेल
Vinay Saxena Vs Atishi: आखिर ऐसा क्या हुआ! जो CM आतिशी ने LG को कहा धन्यवाद
Delhi News: दिल्ली की अदालतों को लेकर बड़ा बदलाव! अब शाम को भी चलेंगी 11 जिलों की अदालतें
Delhi Election 2025: AI बना सियासी दलों का बड़ा हथियार! चुनावी जंग के बीच पार्टियों की बयानबाजी शुरू
Thak-Thak Gang News: दिल्ली-पंजाब तक 'ठक ठक' गैंग का फैला आतंक! मास्टरमाइंड गिरफ्तार
Delhi Police: 175 बांग्लादेशियों को पुलिस ने लिया हिरासत में! दस्तावेज जांच के बाद होगी वापसी की तैयारी
India will buy 56 aircraft from Spain
ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट उ-295 की डील फाइनल
देश में पहली बार प्राइवेट कंपनी बनाएगी सेना के लिए एयरक्राफ्ट
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
56 Aircraft: भारत के वायु सेना को अब बड़ी ताकत मिलेगी। ज्ञात रहे कि शुक्रवार को 56 उ-295 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट की खरीद के लिए स्पेन की एयरबस डिफेंस एंड स्पेस के साथ करार किया है जिसमें 20 हजार करोड़ रुपए की डील हुई है। नए एयरक्राफ्ट वायुसेना के एवरो-748 की जगह लेंगे। ऐसा पहली बार होगा जब कोई प्राइवेट कंपनी सेना के एयरक्राफ्ट बनाएगी।
8 सितंबर को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की सिक्योरिटी कमेटी की मीटिंग में इन एयरक्राफ्ट को खरीदने की मंजूरी मिली थी। भारत स्पेन से कुल 56 सी-295 एयरक्राफ्ट खरीदेगा। इनमें से 16 स्पेन से रेडी टू-फ्लाई कंडीशन में आएंगे। बाकी सभी 40 का निर्माण भारत में ही होगा। देश में बनने वाले एयरक्राफ्ट्स को टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स बनाएगी। इसमें टाटा को एयरबस डिफेंस एंड स्पेस से मदद मिलेगी।
टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन रतन टाटा ने डील फाइनल होने पर एयरबस डिफेंस, टाटा एडवांस सिस्टम्स लिमिटेड और भारत की डिफेंस मिनिस्ट्री को बधाई दी। उन्होंने इसे देश के एविएशन और एवियोनिक्स प्रोजेक्ट्स के लिए महान कदम बताया। वहीं, एयरबस डिफेंस के सीईओ माइकल शेलहॉर्न ने कहा कि इससे भारत के एयरोस्पेन इकोसिस्टम का विकास होगा।
-उक्त एयरक्राफ्ट 320 मीटर की दूरी में ही टेक-आॅफ कर सकता है। वहीं, लैंडिंग के लिए 670 मीटर की लंबाई काफी है।
-एयरक्राफ्ट एक बार में अपने साथ 71 सैनिक या 5 कार्गो पैलेट को ले जा सकता है।
-अधिकतम 7,050 किलोग्राम का पेलोड उठा सकता है।
-11 घंटों तक तक उड़ान भर सकेगा।
बता दें कि जून-1997 में पेरिस एयर शो में स्पेन की कंपनी उअरअ ने इस एयरक्राफ्ट को लॉन्च किया था। 1998 में सी-295 ने अपनी पहली उड़ान भरी थी। अगले ही वर्ष स्पेन की एजेंसियों द्वारा इसे मिलिट्री में इस्तेमाल की परमिशन मिली और स्पेन की मिलिट्री ने 9 एयरक्राफ्ट आॅर्डर किए। नवंबर-2001 में ही स्पेन की वायुसेना ने इनका इस्तेमाल शुरू किया। फिलहाल स्पेन के पास 15 सी-295 एयरक्राफ्ट हैं।
Also Read : युवाओं के लिए UPSC टॉपर शुभम का संदेश
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.