Hindi News / Delhi / 8 Mlas Who Shocked Aap Joined Bjp Know Their Nam

BJP में शामिल हुए आप को झटका देने वाले 8 विधायक,जानें नाम

India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के कई विधायकों ने शनिवार (1 फरवरी) को इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थाम लिया। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और बैजयंत जय पांडा की मौजूदगी में ये विधायक भाजपा में शामिल हुए। आम आदमी पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल […]

BY: Ashish kumar Rai • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के कई विधायकों ने शनिवार (1 फरवरी) को इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थाम लिया। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और बैजयंत जय पांडा की मौजूदगी में ये विधायक भाजपा में शामिल हुए।

आम आदमी पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं में आदर्श नगर से पवन शर्मा, मादीपुर से गिरीश सोनी, जनकपुरी से राजेश ऋषि, बिजवासन से बीएस जून, पालम से भावना गौड़, त्रिलोकपुरी से रोहित महरौलिया, कस्तूरबा नगर से मदनलाल और महरौली से नरेश यादव शामिल हैं।

Delhi Meat Shops: ‘बंद करो दुकान…’, दिल्ली में मंदिर के पास मीट शॉप का ‘शटर डाउन’ करने पहुंचे विधायक रविंद्र नेगी, देखें वीडियो

होटल संचालक के जाल में फंसी युवतियां, नौकरी के नाम पर युवतियों को देह व्यापार में धकेला, मास्टरमाइंड की तलाश कर रही पुलिस

कल AAP से दिया था इस्तीफा

बता दें कि शुक्रवार (31 जनवरी) को 8 विधायकों ने आम आदमी पार्टी को झटका देते हुए पार्टी को अलविदा कह दिया था। अब ये विधायक बीजेपी में शामिल हो गए हैं। सूत्रों के मुताबिक, ये विधायक चुनाव में टिकट न दिए जाने से नाराज थे और दूसरी पार्टियों के संपर्क में थे। कुछ विधायकों ने अपने इस्तीफे सोशल मीडिया पर शेयर किए और भ्रष्टाचार और दूसरे मुद्दों को लेकर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा।

क्या कहा AAP ने?

इस्तीफा देने वाले विधायकों की आलोचना करते हुए AAP की राष्ट्रीय प्रवक्ता रीना गुप्ता ने कहा कि पार्टी द्वारा कराए गए सर्वे से पता चला है कि ये सभी अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में जनता के लिए उपलब्ध नहीं थे और इसीलिए इन्हें चुनाव में टिकट नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि सर्वे के विपरीत नतीजों के कारण हमने इन्हें टिकट नहीं दिया। टिकट न मिलने के बाद अब ये दूसरी पार्टी में शामिल हो रहे हैं, ये कोई बड़ी बात नहीं है। ये राजनीति का हिस्सा है।

बजट में ‘पड़ोसियों’ को दिया तोहफा, भारत को आंख दिखाने वाले मुस्लिम देश पर भी किया रहम

Tags:

Delhi Election 2025

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue