India News (इंडिया न्यूज), Delhi Crime: राजधानी दिल्ली से एक बड़ा मामला सामने आया है। जहां पीतमपुरा में अपना जन्मदिन मनाने गए एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि युवक अपना जन्मदिन मनाने के लिए मॉल के रेस्तरां में गया था। इस दौरान मामूली बात पर रेस्टोरेंट कर्मचारियों से झगड़ा हो गया। मारपीट के दौरान 23 वर्षीय जतिन के सीने पर चाकू लग गया।
आउटर डिस्ट्रिक्ट डीसीपी के मुताबिक, 21 फरवरी की सुबह करीब 6.30 बजे बीएम अस्पताल से मंगोलपुरी थाने को सूचना दिया गया कि जतिन शर्मा नाम के लड़के को मृत हालत में अस्पताल ले जाया गया है। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत ही अस्पताल पहुंची। जहां दो घायल युवक भी मौजूद थे, जिन्होंने बताया कि एक्सीडेंट हुआ है, लेकिन इसके जांच के दौरान पुलिस को रात में झगड़ा होने की जानकारी मिली। इसके तुरंत बाद क्षेत्र के अधिकारी मौके पर पहुंचे।
ये भी पढ़े- Rajasthan: इंसानियत हुई तार-तार, सौतेली मां ने बेटे को कुछ ऐसे दिया दर्दनाक मौत
मिली जानकारी के मुताबिक बताया गया कि, मंगलवार की रात जतिन और उसके दोस्त मॉल के अंदर यारां दा अड्डा पर जतिन का जन्मदिन मना रहे थे। इसी दौरान किसी गलतफहमी के चलते उसका रेस्टोरेंट स्टाफ से झगड़ा हो गया और उसने जतिन के सीने पर चाकू मार दिया। जबकि दो अन्य दोस्त प्रशांत और वरद घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि झगड़े के संबंध में रात 3.27 बजे पीसीआर कॉल भी की गई थी, लेकिन पीसीआर ने क्या कार्रवाई की, यह अभी तक स्पष्ट नहीं है। फिलहाल पुलिस की ओर से कहा जा रहा है कि अस्पताल से सूचना मिलने के बाद मंगोलपुरी थाने में हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस ने चश्मदीदों के बयान और जांच के बाद कुछ आरोपियों की पहचान कर ली गई है। वहीं, पुलिस ने होटल मालिक के साथ 6 लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ भी की जा रही है।
ये भी पढ़े-
India News (इंडिया न्यूज), UP News: बिजली विभाग की ओर से बकाया बिल वसूली को…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: सदर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक घटना…
India News (इंडिया न्यूज), Drugs Racket Exposed on Nepal Border: भारत-नेपाल सीमा पर नारकोटिक्स ड्रग्स…
India News (इंडिया न्यूज),Rajastahan News: राजस्थान की सांस्कृतिक धरोहर और मातृभाषा को लेकर सुप्रीम कोर्ट…
India News (इंडिया न्यूज),Mp News: पुलिस विभाग में कदाचार और रिश्वतखोरी के खिलाफ इंदौर पुलिस…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: उज्जैन से एक अद्भुत घटना का वीडियो इन दिनों सोशल…