दिल्ली

Delhi Crime: रेस्टोरेंट में जन्मदिन मनाने पहुंचा शख्स, कर्मचारी ने चाकू से की हत्या

India News (इंडिया न्यूज), Delhi Crime: राजधानी दिल्ली से एक बड़ा मामला सामने आया है। जहां पीतमपुरा में अपना जन्मदिन मनाने गए एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि युवक अपना जन्मदिन मनाने के लिए मॉल के रेस्तरां में गया था। इस दौरान मामूली बात पर रेस्टोरेंट कर्मचारियों से झगड़ा हो गया। मारपीट के दौरान 23 वर्षीय जतिन के सीने पर चाकू लग गया।

आउटर डिस्ट्रिक्ट डीसीपी के मुताबिक, 21 फरवरी की सुबह करीब 6.30 बजे बीएम अस्पताल से मंगोलपुरी थाने को सूचना दिया गया कि जतिन शर्मा नाम के लड़के को मृत हालत में अस्पताल ले जाया गया है। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत ही अस्पताल पहुंची। जहां दो घायल युवक भी मौजूद थे, जिन्होंने बताया कि एक्सीडेंट हुआ है, लेकिन इसके जांच के दौरान पुलिस को रात में झगड़ा होने की जानकारी मिली। इसके तुरंत बाद क्षेत्र के अधिकारी मौके पर पहुंचे।

ये भी पढ़े- Rajasthan: इंसानियत हुई तार-तार, सौतेली मां ने बेटे को कुछ ऐसे दिया दर्दनाक मौत

दोस्त प्रशांत और वरद हुए घायल

मिली जानकारी के मुताबिक बताया गया कि, मंगलवार की रात जतिन और उसके दोस्त मॉल के अंदर यारां दा अड्डा पर जतिन का जन्मदिन मना रहे थे। इसी दौरान किसी गलतफहमी के चलते उसका रेस्टोरेंट स्टाफ से झगड़ा हो गया और उसने जतिन के सीने पर चाकू मार दिया। जबकि दो अन्य दोस्त प्रशांत और वरद घायल हो गए।

आरोपी समेत 6 लोग पुलिस हिरासत में

बताया जा रहा है कि झगड़े के संबंध में रात 3.27 बजे पीसीआर कॉल भी की गई थी, लेकिन पीसीआर ने क्या कार्रवाई की, यह अभी तक स्पष्ट नहीं है। फिलहाल पुलिस की ओर से कहा जा रहा है कि अस्पताल से सूचना मिलने के बाद मंगोलपुरी थाने में हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस ने चश्मदीदों के बयान और जांच के बाद कुछ आरोपियों की पहचान कर ली गई है। वहीं, पुलिस ने होटल मालिक के साथ 6 लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ भी की जा रही है।

ये भी पढ़े-

Himanshu Pandey

इंडिया न्यूज में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर काम कर रहा हूं। ऑफबीट सेक्शन के तहत काम करते हुए देश-दुनिया में हो रही ट्रेंडिंग खबरों से लोगों को रुबरु करवाना ही मेरा मकसद है। जिससे आप खुद को सोशल मीडिया की दुनिया से कटा हुआ ना महसूस करें ।

Recent Posts

संभल में मुसलमानों के साथ …’, हिंसा के बाद बरसे मौलाना मदनी ; योगी सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप

India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…

2 hours ago

‘ये मुगलों का दौर नहीं…’, संभल जामा मस्जिद सर्वे पर ये क्या बोल गए BJP प्रवक्ता? सुनकर तिलमिला उठे मुस्लिम

Sambhal Jama Masjid Survey Controversy: संभल जामा मस्जिद सर्वे विवाद पर बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी…

3 hours ago