Hindi News / Delhi / A Series Of Resignations Started In Aap Before Delhi Elections 7 Mlas Left The Party Together What Will Be The Impact On The Elections

AAP MLAs Resign:दिल्ली चुनाव से पहले AAP में लगी इस्तीफों की लड़ी, एक साथ 7 विधायकों ने छोड़ी पार्टी, चुनाव पर क्या पड़ेगा असर?

India News (इंडिया न्यूज़), Aam Adami Party MLAs Resign :दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी (AAP) में बड़ा सियासी धमाका हुआ है। एक ही दिन में पार्टी के 7 विधायकों ने इस्तीफा देकर AAP की साख पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। ये इस्तीफे तब आए हैं जब वोटिंग में सिर्फ […]

BY: Harsh Srivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Aam Adami Party MLAs Resign :दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी (AAP) में बड़ा सियासी धमाका हुआ है। एक ही दिन में पार्टी के 7 विधायकों ने इस्तीफा देकर AAP की साख पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। ये इस्तीफे तब आए हैं जब वोटिंग में सिर्फ पांच दिन बाकी हैं, जिससे पार्टी को तगड़ा झटका लगा है।

इन विधायकों ने छोड़ी AAP

Delhi: प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल पर किया तीखा हमला, कहा- महल बनवाने के बजाय दिल्ली में….

इस्तीफा देने वालों में त्रिलोकपुरी से रोहित कुमार, महरौली से नरेश यादव, कस्तूरबा नगर से मदन लाल, पालम से भावना गौड़, जनकपुरी से राजेश ऋषि, बिजवासन से बीएस जून और आदर्श नगर से पवन शर्मा शामिल हैं।

आखिर इन नेताओं ने इस्तीफा क्यों दिया?

दरअसल, पार्टी ने इन सभी नेताओं के टिकट काट दिए थे, जिससे ये नाराज चल रहे थे। इस्तीफा देते हुए इन नेताओं ने AAP और अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

केजरीवाल पर गहरे आरोप, पार्टी को बताया ‘भ्रष्टाचार में डूबी’

त्रिलोकपुरी से विधायक रोहित कुमार ने अपनी चिट्ठी में लिखा, “मेरे समाज ने आंख मूंदकर केजरीवाल पर भरोसा किया, तीन बार सरकार बनाई लेकिन हमें सिर्फ वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया गया। ठेकेदारी प्रथा खत्म नहीं हुई ना ही कच्चे कर्मचारियों को स्थायी किया गया।” जनकपुरी विधायक राजेश ऋषि ने कहा, “अन्ना आंदोलन से बनी AAP अब भ्रष्टाचार में डूब चुकी है। केजरीवाल की ईमानदारी अब सिर्फ दिखावा रह गई है मैं दुखी मन से पार्टी छोड़ रहा हूं।”

महाकुम्भ से लौटते समय बिल्कुल न लाना भूलें ये 5 चीज, अधूरी रह जाएगी पूरी यात्रा, जानें सब कुछ

भावना गौड़ और नरेश यादव ने भी खोली पोल

पालम से विधायक भावना गौड़ ने लिखा, “अब पार्टी और केजरीवाल पर मेरा भरोसा खत्म हो चुका है, इसलिए मैं इस्तीफा दे रही हूं।” महरौली के नरेश यादव ने कहा, “AAP अब ईमानदारी की राजनीति नहीं कर रही। मैंने अपने क्षेत्र में 100% ईमानदारी से काम किया लेकिन पार्टी अब भ्रष्टाचार के दलदल में फंस चुकी है।”

दिल्ली चुनाव पर पड़ेगा असर?

AAP को एक ही दिन में 7 विधायकों के इस्तीफे का सामना करना पड़ा है, जो चुनाव से पहले उसकी छवि पर बड़ा सवाल खड़ा करता है। अब देखना होगा कि ये नेता किसी अन्य पार्टी में शामिल होंगे या नई राह चुनेंगे। लेकिन इतना तय है कि दिल्ली की सियासी लड़ाई अब और दिलचस्प और चुनौतीपूर्ण हो गई है।

Tags:

Aam Adami Party MLAs Resign

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue