India News (इंडिया न्यूज़),AAP-BJP in Delhi Assembly: दिल्ली विधानसभा में सोमवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के विधायकों के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली। बीजेपी विधायक कुलवंत राणा ने अपने इलाके की सड़क से जुड़ी समस्याओं को सदन में उठाया और उसमें अनियमितताओं की जांच की मांग की। इसी दौरान आम आदमी पार्टी के किसी विधायक ने टोका-टाकी की, जिससे कुलवंत राणा नाराज हो गए और उनकी बहस हो गई। विवाद बढ़ते ही दोनों पक्षों के विधायक आमने-सामने आ गए। इस दौरान आप विधायक संजीव झा ने बीजेपी विधायकों पर तीखा हमला करते हुए कहा, “धमकाओ मत।” विधानसभा में इस गर्मागर्म बहस के चलते सदन का माहौल तनावपूर्ण हो गया। इस घटना के बाद सदन में कुछ देर के लिए हलचल मची रही, लेकिन बाद में कार्यवाही आगे बढ़ाई गई।
AAP-BJP in Delhi Assembly: ‘धमकाओ मत…’, दिल्ली विधानसभा में AAP-BJP विधायकों में जोरदार बहस
#WATCH | On the upcoming Budget Session of the Delhi Vidhan Sabha, Minister Manjinder Singh Sirsa says, “To give shape to PM Narendra Modi’s idea of a Viksit Delhi, we want suggestions from every section of the society for this budget so that it turns out to be historic. The CM… pic.twitter.com/JpdtQ1ehvS
— ANI (@ANI) March 3, 2025
दिल्ली विधानसभा के आगामी बजट सत्र पर मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, “पीएम नरेंद्र मोदी के विकसित दिल्ली के विचार को मूर्त रूप देने के लिए हम इस बजट के लिए समाज के हर वर्ग से सुझाव चाहते हैं। ताकि यह ऐतिहासिक बने. सीएम ने लोगों से सुझाव एकत्र करने के लिए एक व्हाट्सएप नंबर और एक ईमेल आईडी जारी की है. उन्होंने लोगों से अपने-अपने सुझाव देने की अपील की है। ” मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा आगे कहा, ‘इससे हमें एक रूप रेखा मिलेगी और इसी रूप रेखा से हम विकसित दिल्ली का सपना साकार कर पाएंगे।’