India News (इंडिया न्यूज़), JNU Protest, दिल्ली: ABVP जेएनयू के कार्यकर्ताओं ने जेएनयू प्रशासन (JNU Administration) के लापरवाह रवैये को लेकर घंटो तक विरोध प्रदर्शन किया। प्रर्दशन में 100 से ज्यादा छात्र उपस्थित रहे और उन्होंने जेएनयू में छात्रों के मांगों को प्रशासन के बीच में रखा। छात्रों ने रेक्टर वन एससी गरकोटी, रेक्टर टू दीपेंद्रनाथ दास, रजिस्ट्रार रविकेश और डीन ऑफ स्टूडेंट्स सुधीर प्रताप सिंह का घेराव किया और उनसे तीखे सवाल पूछे जिनका जवाब वह छात्रों को नहीं दे सके। हांलाकि 15 घंटे के प्रर्दशन (JNU Protest) के बाद प्रशासन मांगों को जल्द पूरा करने पर सहमत हुआ।
प्रर्दशन के दौरान ABVP JNU के इकाई मंत्री विकास पटेल ने कहा कि बराक होस्टल को तैयार हुए महीनों हो गया है। अब समय आ गया है निष्पक्ष तरीके से छात्रों को छात्रावास आवंटित किया जाए। प्रत्येक छात्र एक आरामदायक रहने की जगह का हकदार है। इसके अलावा हमने पीएचडी के लिए तत्काल अधिसूचना की मांग की। विंटर सेमेस्टर समाप्त होने को है और अब तक पीएचडी एडमिशन के नोटिफिकेशन न आने से इस वर्ष का सत्र फिर से खराब होने भय छात्रों में है।
विकास पटेल ने कहा कि आयुर्वेद कोर्स को मान्यता नहीं है, लाइब्रेरी की हालत जर्जर है बारिश में पूरे लाइब्रेरी में पानी टपकने लगता है, MCM पिछले दशक से बढ़ा नही है और जो मिलता भी था वो भी अब समय से नही मिलता है। प्रशासन अवैध तरीके से छात्रों से नॉन नेट छात्रवृत्ति की रिकवरी कर रहा है जबकि इस तरह का कोई भी प्रावधान पूरे देश के किसी विश्वविद्यालय में नही है। प्रशासन को एक एक कर सभी समस्याओं को हल करना होगा अन्यथा अभाविप इसी प्रकार धरना जारी रखेगा।
यह भी पढ़े-
Sana Khan Announced Pregnancy 2nd Time: दूसरी बार मां बनने जा रही है Sana Khan
झारखंड विधानसभा चुनावी परिणामों से पहले कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को यह निर्देश दिए…
India News(इंडिया न्यूज), Delhi politics: दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार और उपराज्यपाल (एलजी) वीके…
एकनाथ शिंदे की पार्टी भी यहां से चुनाव लड़ रही है। अभी माहिम विधानसभा सीट…
India News Bihar (इंडिया न्यूज)Tragic accident : पटना के बिहटा डिस्ट्रिक्ट के विष्णुपुरा गांव में…
हिंदू पक्ष ने दावा किया है कि शाही जामा मस्जिद हरिहर मंदिर है। इसके चलते…