Hindi News / Delhi / An Unknown Call Changed The Life Of A 17 Year Old Girl She Took Such A Step That The Hard Heart Of The Police Melted After Hearing The Ordeal Of The Mother

अनजान Call ने पलटी 17 साल की लड़की की जिंदगी, उठाया ऐसा कदम कि मां की आपबीती सुन पसीज गया पुलिस का कठोर दिल

India News (इंडिया न्यूज), Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस ने एक ऐसी लड़की को बरामद किया है जिसकी जिंदगी एक अनजान फोन कॉल ने पलट कर रख दी थी। लड़की के मोबाइल पर अनजान नंबर से आई कॉल ने उसके परिवार में कोहराम मचा दिया। लड़की के परिवार की जिंदगी तब तबाह हो गई जब […]

BY: Kavyanjali • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस ने एक ऐसी लड़की को बरामद किया है जिसकी जिंदगी एक अनजान फोन कॉल ने पलट कर रख दी थी। लड़की के मोबाइल पर अनजान नंबर से आई कॉल ने उसके परिवार में कोहराम मचा दिया। लड़की के परिवार की जिंदगी तब तबाह हो गई जब उसकी दोस्ती एक अनजान नंबर के लड़के से हो गई। लड़की उस लड़के के प्यार में इस कदर पागल हो गई कि अपनी मां को अकेला छोड़कर भाग गई। 17 साल की लड़की की मां अचानक उससे दूर चली गई। जबकि, लड़की के पिता की सात साल पहले मौत हो चुकी थी। यह घटना दिल्ली के समयपुर बादली इलाके की है।

2 महिलाओं ने पति की इस हरकत से तंग आकर की आपस में शादी, पति के उड़े होश, दोनों बोलीं- मेरे पति हर रोज…

Delhi Budget 2025: दिल्ली का बजट आज होगा पेश, 27 वर्षों के बाद BJP को मिला ये मौका, CM रेखा का सीक्रेट प्लान हुआ लीक

Delhi Crime News

मामले की जांच में जुटी पुलिस

मां ने दिल्ली पुलिस को बेटी के घर से लापता होने की सूचना दी। लड़की की मां की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने पिछले साल 30 अक्टूबर को यह मामला दर्ज किया था। यह मामला दिल्ली के समयपुर बादली थाने में दर्ज किया गया था। लड़की नाबालिग थी, इसलिए इसकी जांच दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई थी। दिल्ली पुलिस को लड़की की मां की भी चिंता थी। इसलिए दिल्ली पुलिस ने जांच शुरू की।

मां को अकेला छोड़कर भाग गई थी लड़की

बता दें कि दिल्ली में अगर पीड़िता नाबालिग है तो दिल्ली पुलिस की नोडल एजेंसी होने के नाते एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट, क्राइम ब्रांच ऐसे मामलों की जांच करती है। इस मामले में दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर मनोज दहिया के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई थी। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए क्राइम ब्रांच ने केस को अपने हाथ में लिया और दिन-रात मेहनत कर मोबाइल नंबर की सीडीआर खंगालने के बाद आखिरकार पीड़िता को बरामद कर लिया।

2 महिलाओं ने पति की इस हरकत से तंग आकर की आपस में शादी, पति के उड़े होश, दोनों बोलीं- मेरे पति हर रोज…

दिल्ली कैंट इलाके से बरामद हुई पीड़िता

कई मोबाइल नंबरों की सीडीआर के विश्लेषण और तकनीकी सर्विलांस के आधार पर पीड़ित लड़की को बरामद किया गया। पीड़िता को दिल्ली कैंट इलाके से बरामद किया गया। दिल्ली पुलिस ने मामले की जांच में बताया कि पीड़ित लड़की अनपढ़ है। उसके पिता की 7 साल पहले मौत हो गई थी। लड़की घरों में नौकरानी का काम करती है। लड़की एक गलत नंबर कॉल के जरिए एक लड़के के संपर्क में आई थी। दोनों एक-दूसरे से बात करते थे। अचानक पिछले साल 28 अक्टूबर को लड़की अपनी मां को बिना बताए कहीं चली गई। ऐसे में दिल्ली पुलिस ने एक बेटी को बरामद कर मां को सौंप दिया। बेटी को देखकर मां का दिल पिघल गया।

Tags:

Delhi Crime News
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue