होम / Arvind Kejriwal: केजरीवाल सरकार लाई नई सोलर पॉलिसी, अब सभी परिवारों का बिजली बिल आएगा जीरो

Arvind Kejriwal: केजरीवाल सरकार लाई नई सोलर पॉलिसी, अब सभी परिवारों का बिजली बिल आएगा जीरो

Shanu kumari • LAST UPDATED : January 29, 2024, 9:44 pm IST
Arvind Kejriwal: केजरीवाल सरकार लाई नई सोलर पॉलिसी, अब सभी परिवारों का बिजली बिल आएगा जीरो

Arvind Kejriwal

Arvind Kejriwal: दिल्लीवालों के लिए सोमवार का दिन बहुत बड़ी खुशखबरी लेकर आया। केजरीवाल सरकार ‘‘दिल्ली सोलर पॉलिसी 2024’’ लेकर आई है। जिसे लागू होने से दिल्ली के अंदर आवासीय एरिया में रहने वाले सभी परिवारों का बिजली का बिल जीरो आएगा। जबकि कमर्शियल और इंडस्ट्रीयल उपभोक्ताओं का बिजली का बिल भी आधा हो जाएगा। इस पॉलिसी से दिल्ली में न सिर्फ महंगाई दर में कमी आएगी, बल्कि वायु प्रदूषण भी कम करने में मदद मिलेगी।

दिल्ली सचिवालय में प्रेसवार्ता कर सीएम अरविंद केजरीवाल ने नई पॉलिसी को लेकर विस्तार से जानकारी साझा की। सीएम ने कहा कि सरकार ने सोलर पॉलिसी 2024 जारी की है। इससे पहले 2016 में सोलर पॉलिसी जारी की गई थी। जिसने दिल्ली में सोलर पावर की बुनियाद रखी।

नई पॉलिसी अपनाने वाले आवासीय एरिया के उपभोक्ताओं का बिजली बिल जीरो आएगा। उन्हें 700 से 900 रुपए तक की अतिरक्ति आमदनी भी होगी। इससे उपभोक्ताओं का 4 साल के अंदर सोलर पैनल लगाने में आया खर्च भी रिकवर हो जाएगा। इस दौरान बिजली मंत्री आतिशी के अलावा जस्मीन शाह भी मौजूद रहे।

दिल्ली में 1500 मेगावॉट सोलर पावर उपलब्ध

सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को ‘दिल्ली सोलर पॉलिसी 2024’ के संबंध में दिल्ली सचिवालय में प्रेसवार्ता की। सीएम ने कहा कि दिल्ली सरकार ने दिल्ली सोलर पॉलिसी 2024 जारी की है। इससे पहले जब 2015 में हमारी सरकार बनने के बाद 2016 में हम लोगों ने दिल्ली सोलर पॉलिसी 2016 जारी की थी। 2016 में जारी हमारी सोलर पॉलिसी पूरे देश में सबसे प्रोग्रेसिव पॉलिसी गई थी।

एक तरह से सोलर पॉलिसी 2016 ने दिल्ली के अंदर सोलर पॉवर की बुनियाद रखी। सोलर पॉलिसी 2016 के तहत दिल्ली के लोगों ने अब तक अपने घरों की छत पर लगभग 250 मेगावॉट क्षमता के सोलर पैनल लगवाए हैं। इसके अलावा, सोलर पॉलिसी 2016 के तहत डिस्कॉम ने 1250 मेगावॉट सोलर पावर बाहर से खरीदी है। इस तरह, सोलर पॉलिसी 2016 के तहत दिल्ली के अंदर अब तक करीब 1500 मेगावॉट सोलर पावर स्थापित हुई है।

वायु प्रदूषण होगा कम

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सोलर पावर से वायु प्रदूषण कम होता है। हम लोगों ने वायु प्रदूषण को कम करने के लिए ईवी पॉलिसी भी बनाई है। जो देश की सबसे प्रोग्रेसिव ईवी पॉलिसी है। आज दिल्ली को ईवी कैपिटल ऑफ इंडिया कहा जाता है। दिसंबर 2023 में दिल्ली में कुल खरीदे गए वाहनों में से करीब 20 फीसद इलेक्ट्रिक व्हीकल्स थे। जो पूरे देश में सबसे ज्यादा है।

इससे अधिक बिजली खपत पर लगेगा पूरा बिल

सीएम ने कहा कि दिल्ली सोलर पॉलिसी 2024 की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसके तहत जो लोग अपने घर के उपर सोलर पैनल लगवाएंगे। उनका बिजली का बिल जीरो हो जाएगा। दिल्ली में हमारी सरकार हर परिवार को 200 यूनिट बिजली फ्री देती है। 200 यूनिट तक बिजली इस्तेमाल करने वालों का बिजली का बिल जीरो आता है। 201 से 400 यूनिट तब बिजली इस्तेमाल करने वालों का बिजली का बिल आधा (50 फीसद) आता है। इसके अलावा, 400 यूनिट से अधिक बिजली इस्तेमाल करने वालों का पूरा बिल आता है।

सीएम ने बताया कि सोलर पॉलिसी 2024 के तहत सोलर पैनल लगवाने वाले लोगों का बिजली का बिल जीरो हो जाएगा। 201 से 400 यूनिट बिजली इस्तेमाल करने वालों का भी बिजली का बिल जीरो हो जाएगा और 400 यूनिट से अधिक बिजली इस्तेमाल करने वालो का भी बिल जीरो हो जाएगा। दिल्ली सोलर पॉलिसी 2024 लागू होने के बाद दिल्ली के सभी आवासीय सेक्टर के लोगों का बिजली बिल जीरो हो सकता है। चाहे आप 800, 1000 या 2000 यूनिट बिजली इस्तेमाल करें, बिल जीरो आएगा। इस पॉलिसी की यह सबसे बड़ी खासियत है।

बिजली बिल जीरो होने के साथ आमदनी भी होगी

उन्होंने कहा कि इस पॉलिसी के तहत आवासीय सेक्टर में जो लोग भी अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवाएंगे। उसको 700 से 900 रुपए प्रति व्यक्ति अतिरिक्त आमदनी भी हो सकती है। दिल्ली के लोग अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवाते हैं तो उनका बिजली का बिल जीरो होने के साथ-साथ 700-900 रुपए अतिरिक्त आदमनी भी शुरू हो जाएगी।

2027 तक दिल्ली में होगा

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कुछ दिन पहले केंद्र सरकार का एक डेटा आया था, जो यह बताता है कि किस राज्य के अंदर महंगाई दर कितनी है। पूरे देश में राष्ट्रीय महंगाई दर 6 फीसद है। हरियाणा और गुजरात में 7 फीसद है। कई राज्यों मे 7 फीसद से भी ज्यादा है। लेकिन दिल्ली के अंदर पूरे देश में सबसे कम महंगाई दर है। दिल्ली में 3 फीसद से भी कम महंगाई दर है।

इस पॉलिसी के लागू होने के बाद दिल्ली के अंदर महंगाई दर और भी कम हो जाएगी। हमें उम्मीद है कि इस पॉलिसी के लागू होने के बाद अगले तीन साल के अंदर (2027 तक) दिल्ली में 4500 मेगावॉट सोलर पावर की क्षमता स्थापित हो जाएगी। इसमें से 750 मेगावॉट क्षमता के सोलर पैनल छत के उपर लगाए जाएंगे। जबकि 3750 मेगावॉट डिस्कॉम बाहर से सोलर पावर खरीदेंगे। आज दिल्ली में 1500 मेगावॉट सोलर पावर की क्षमता है। जिसे अगले तीन साल में तीन गुना तक बढ़ाकर 4500 मेगावॉट तक ले जाएंगे।

25 साल तक बिजली फ्री रहेगी

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस पॉलिसी के तहत जो लोग सोलर पैनल खरीदने में पैसा निवेश करेंगे, वो पैसा चार साल के अंदर रिकवर हो जाएगा। क्योंकि हमने इस पॉलिसी के तहत कई सब्सिडी का प्रावधान किया है। मसलन, आवासीय क्षेत्र में कोई उपभोक्ता 360 यूनिट बिजली इस्तेमाल कर रहा है, तो वो 201 से 401 यूनिट वाले स्लैब में आता है और उसका बिजली का बिल आधा आ रहा है। अगर वो उपभोक्ता दो किलोवॉट का रूफ टॉप सोलर पैनल लगवाता है तो उसे लगाने में कुल 90 हजार रुपए खर्च करने पड़ेंगे।

इसके बाद उस उपभोक्ता का बिजली का बिल जीरो आने लगेगा और उसका हर महीने 1370 रुपए बचने लगेंगे। इसके अलावा, दिल्ली सरकार हर महीने 700 रुपए जेनरेशन बेस्ड इंसेंटिव देगी। इससे उस उपभोक्ता की 700 रुपए हर महीने अतिरिक्त आमदनी होने लगेगी। दोनों को मिलाकर उस उपभोक्ता की हर महीने करीब 2000 रुपए की बचत होगी। इस तरह साल भर में 24 हजार रुपए बचेंगे और 4 साल के अंदर 90 हजार रुपए का निवेश रिकवर हो जाएगा। सोलर पैनल कम से कम 25 साल चलते हैं। इसलिए सोलर पैनल लगवाने के बाद 25 साल तक बिजली फ्री रहेगी।

पांच साल तक जेनरेशन बेस्ड इंसेंटिव देगी

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार सोलर पॉलिसी 2024 के अंतर्गत 5 तरह के वित्तीय लाभ दे रही है। पहला, अगर आप 3 किलोवॉट क्षमता का सोलर पैनल लगवाते हैं तो उससे पैदा होने वाली बिजली पर दिल्ली सरकार आपके बैंक खाते में 3 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से जमा करेगी। अगर 3 से 10 किलोवॉट क्षमता के सोलर पैनल लगवाते हैं तो 2 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से पैसा जमा कराया जाएगा। दिल्ली सरकार पांच साल तक यह जेनरेशन बेस्ड इंसेंटिव देती रहेगी। पूरे देश में केवल दिल्ली सरकार ही सोलर पैनल लगवाने वाले लोगों को जेनरेशन बेस्ड इंसेंटिव दे रही है। दिल्ली के अलावा किसी और राज्य की सरकार नहीं दे रही है।

एक यूनिट बिजली पैदा करने पर भी इंसेंटिव

सीएम ने बताया कि सोलर पॉलिसी 2016 में भी जेनरेशन बेस्ड इंसेंटिव था, लेकिन उसमें कुछ कमियां थीं। नई पॉलिसी में उन कमियों को दूर कर सरल कर दिया गया है। 2016 की पॉलिसी में एक यह कमी थी कि बिजली पैदा करने की न्यूनतम सीमा तय थी। उतनी बिजली पैदा करने पर ही जेनरेशन बेस्ड इंसेंटिव दिया जाता था। नई पॉसिली में न्यूनतम सीमा को हटा दिया गया है। अब एक यूनिट बिजली पैदा करने पर भी जेनरेशन बेस्ड इंसेंटिव मिलेगा। दूसरी कमी यह थी कि साल में केवल दो बार जेनरेशन बेस्ड इंसेंटिव आपके खाते में डाला जाता था। लेकिन नई पॉलिसी के तहत अब हर महीने सोलर पैनल लगवाने वाले लोगों के खाते में प्रति यूनिट के हिसाब से जेनरेशन बेस्ड इंसेंटिव डाला जाएगा।

दो हजार प्रति किलोवाट कैपिटल सब्सिडी

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सोलर पॉलिसी 2024 के तहत दिल्ली सरकार आवासीय उपभोक्ताओं को प्रति किलोवॉट 2 हजार रुपए कैपिटल सब्सिडी भी देगी। जो अधिकतम 10 हजार रुपए तक दिया जाएगा। कैपिटल सब्सिडी केंद्र सरकार भी देती है। केंद्र सरकार के अलावा दिल्ली सरकार यह कैपिटल सब्सिडी देगी। इसके अलावा नेट मीटरिंग है। नेट मीटरिंग उसे कहते हैं, आप खपत करने के लिए जितनी बिजली डिस्कॉम से लेंगे और जितनी बिजली पैदा करेंगे उसको नेट कर दिया जाएगा। मसलन, किसी उपभोक्ता ने 400 यूनिट बिजली की खपत की।

इसमें से 100 यूनिट उसने सोलर पैनल के जरिए पैदा किया तो 300 यूनिट बिजली का बिल डिस्कॉम को देना होगा। वहीं, अगर उपभोक्ता सोलर पैनल से बिजली ज्यादा पैदा करता है, लेकिन खपत कम करता है, तो खपत करने के बाद बची बिजली अगले महीने में जुड़ता जाएगा, जो 12 महीने तक समायोजित हो सकता है। वहीं, अगर उपभोक्ता ने पूरे साल में सोलर पैनल से ज्यादा बिजली पैदा की और खपत कम की है, तो उसका पैसा डिस्कॉम से वापस ले सकते हैं।

2 रुपए प्रति यूनिट जेनरेशन बेस्ड इंसेंटिव

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सोलर पॉलिसी 2024 का फायदा आवासीय सेक्टर के अलावा कमर्शियल और इंडस्ट्रीयल उपभोक्ताओं को मिलेगा। इस पॉलिसी के तहत कमर्शियल और इंडस्ट्रीयल उपभोक्ता सोलर पैनल लगवाते हैं तो उनके बिजली का बिल आधा (50 फीसद कम) हो जाएगा। क्योंकि कमर्शियल और इंडस्ट्रीयल उपभोक्ताओं को भी पांच साल तक एक रुपए प्रति यूनिट जेनरेशन बेस्ड इंसेंटिव दिया जाएगा।

इस तरह दिल्ली के अंदर सभी आवासीय उपभोक्ताओं के बिजली का बिल जीरो हो जाएगा। वहीं कमर्शियल और इंडस्ट्रीय उपभोक्ताओं का वर्तमान बिल से आधा बिल हो जाएगा। इसके अलावा, नई पॉलिसी के तहत सोलर पैनल लगवाने पर ग्रुप हाउसिंग सोसायटीज और रेजिडेंशियल वेलफेयर एसोसिएशन को पांच साल तक 2 रुपए प्रति यूनिट जेनरेशन बेस्ड इंसेंटिव दिया जाएगा। सोलर पॉलिसी 2016 में ग्रुप नेट मीटरिंग, वर्चुअल मीटरिंग, रेस्को मॉडल था, जिसे नई पॉलिसी में उसी तरह लागू किया गया है।

कम्युनिटी सोलर का उपयोग

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सोलर पॉलिसी 2016 के अंतर्गत हमें फीडबैक मिला कि दिल्ली में कई घर ऐसे हैं, जिनकी छत पर पर्याप्त जगह नहीं है। कुछ लोगों के पास सोलर पैनल लगवाने के लिए पैसा नहीं है। उनकी इन समस्याओं को दूर करने के लिए दिल्ली सरकार ने इनोवेटिव मॉडल निकाले हैं। इसके तहत कम्युनिटी सोलर का कान्सेंप्ट निकाला है।

इसके तहत कई लोग मिलकर किसी थर्ड पार्टी से जगह लेकर वहां सोलर पैनल लगवा सकते हैं और पॉलिसी का फायदा ले सकते हैं। नई पॉलिसी के अंतर्गत हाइब्रिड रेस्को मॉडल लगाया गया है। ताकि जिन लोगों के पास पैसा नहीं है, वो रेस्को मॉडल की किसी कंपनी से संपर्क कर सकते हैं। रेस्को मॉडल की कंपनी पैसा लगाएगी, कंपनी उपभोक्ता और डिस्कॉम के साथ एग्रीमेंट साइन करेगी। इस तरह उन लोगों को भी फायदा मिल सकता है।

सोलर पोर्टल का निर्माण

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सोलर पॉलिसी 2024 की सारी जानकारी एक जगह उपलब्ध कराने के लिए सोलर पोर्टल बनाया जा रहा है। पॉसिली से संबंधित सारी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। अगर सरकारी बिल्डिंग की छत पर 500 वर्ग मीटर का एरिया है, तो उनके लिए सोलर पैनल लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। सभी सरकारी बिल्डिंग्स की छत पर पॉलिसी लागू होने के तीन साल के अंदर सोलर पैनल लगाने होंगे।

दिल्ली सरकार दिल्ली के बाहर से भी सोलर पावर खरीदने की कोशिश करेगी, क्योंकि अब सोलर पॉवर सस्ती होती जा रही है। राज्य के बाहर से सोलर पावर खरीदने के लिए केंद्र सरकार आरई, आरटीसी के तहत रिन्यूबल एनर्जी राउंड द क्लॉक पावर का टेंडर निकाला है। दिल्ली सरकार ने उसमें 1250 मेगावॉट पावर के लिए आवेदन किया है। हमें उम्मीद है कि हम धीरे-धीरे ज्यादा से ज्यादा सोलर पावर पर शिफ्ट करते जाएंगे।

नई पॉलिसी बनाई गई

सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली सोलर पॉलिसी 2024 को सभी हितधारकों के साथ मिलकर करीब डेढ़ साल में बनाया गया है। दिल्ली सरकार का यह बहुत बड़ा कदम है। इसे दिल्ली डॉयलाग डेवलपमेंट कमिशन ने विद्युत विभाग के साथ मिलकर बनाया है। मैं दिल्ली के लोगों से अपील करना चाहूंगा कि नई पॉलिसी का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं।

पावर जेनरेशन एसेसमेंट

बिजली मंत्री आतिशी ने कहा कि इसमें दिल्ली सरकार पावर जेनरेशन असेसमेंट का भी प्रावधान करेगी। इसके लिए सरकार कुछ संस्थाओं से टाइअप करने जा रही है। ये संस्थाएं सैटेलाइट के माध्यम से पूरी दिल्ली में कहां कितनी क्षमता है, उसका आंकलन कराएगी। इससे यह फायदा होगा कि उपभोक्ता को यह आंकलन नहीं करना पड़ेगा कि उसके घर की छत पर कितनी पावर जेनरेट की जा सकती है। उपभोक्ताओं को यह दिक्कत आती है कि वो कितना सोलर पैनल लगवाएं। सरकार उपभोक्ताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एसेसमेंट उपलब्ध कराएगी। इसके अलावा, दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में कैंप लगाएंगे, ताकि लोगों को सरकार के पास न आना पड़े, बल्कि सरकार ही उनके पास जाए।

इम्पैनल वेंडर्स से लगेगा सोलर पैनल

वहीं, जस्मीन शाह ने बताया कि स्टेट सोलर पोर्टल बनाया जाएगा। उसमें सभी क्वालीफाइड वेंडर इंपैनल किए जाएंगे। दिल्ली का कोई भी उपभोक्ता पोर्टल पर जाकर उन वेंडर से संपर्क कर सकता और अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवा सकता है। डिस्कॉम सोलर पैनल को इंस्टॉल करेगी और नेट मीटर लगाएगी। इसके बाद पॉलिसी के अंतर्गत लाभ मिलने शुरू हो जाएंगे।

दिल्ली सोलर पॉलिसी का टारगेट

दिल्ली सोलर पॉलिसी 2024 के मुख्यतः दो लक्ष्य हैं। पहला, दिल्ली को पूरे भारत में सौर ऊर्जा अपनाने के मामले में अग्रणी राज्य के रूप में स्थापित करना है। जिससे दिल्ली के वायु प्रदूषण को कम किया जा सके। दूसरा, गैर-सब्सिडी वाले आवासीय उपभोक्ताओं के बिजली बिलों को जीरो और कमर्शियल व औद्योगिक उपभोक्ताओं का बिजली का बिल 50 फीसद तक कम करना है।

इसके अलावा, मार्च 2027 तक दिल्ली की कुल स्थापित सौर क्षमता को मौजूदा क्षमता 1500 मेगावाट से तीन गुना बढ़ाकर 4,500 मेगावाट करना है। इसमें 2027 तक दिल्ली में 750 मेगावाट छत सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापना और दिल्ली के बाहर स्थापित 3750 मेगावाट उपयोगिता स्तर के सौर ऊर्जा संयंत्र शामिल हैं। परिणाम स्वरूप, 2027 तक दिल्ली की बिजली खपत का लगभग 20 फीसद सौर ऊर्जा से आएगा, जो भारत में सबसे अधिक होगा। दिल्ली सरकार पॉलिसी के क्रियान्वयन पर 570 करोड़ रुपये खर्च करेगी।

दिल्ली सौर नीति 2024 की प्रमुख विशेषताएं-

-दिल्ली सौर नीति 2024 भारत में सबसे उपभोक्ता-अनुकूल सौर नीति है। यह सभी आवासीय उपभोक्ताओं को निम्नलिखित 5 वित्तीय प्रोत्साहन प्रदान करती है-

1. उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (जीबीआई)- हर इकाई सौर ऊर्जा के लिए, दिल्ली सरकार छोटे छत के प्लांट (3 किलोवाट तक) के लिए 3 रुपये और बड़े प्लांट (3 से 10 किलोवाट) के लिए 2 रुपये का जीबीआई देगी। भारत में दिल्ली सरकार एकमात्र है, जो जीबीईआई की पेशकश करती है और वह भी स्थापना की तारीख से 5 साल तक। नई नीति के तहत जीबीआई प्राप्त करने में आने वाली कई बाधाओं को दूर कर लिया गया है।

(ए) जीबीआई प्राप्त करने के लिए न्यूनतम उत्पादन की कोई शर्त नहीं है, जो 2016 की नीति में मौजूद थी।

(बी) जीबीआई के तहत राशि उपभोक्ता के मासिक बिजली बिल के खिलाफ समायोजित की जाएगी। किसी भी अतिरिक्त राशि को डिस्कॉम द्वारा हर महीने उपभोक्ता के बैंक खाते में जमा किया जाएगा। पहले जीबीईआई राशि केवल साल में 2 बार ही ट्रांसफर की जाती थी।

2. पूंजी सब्सिडी- पहली बार दिल्ली सरकार आवासीय उपभोक्ताओं को प्रति किलोवाट स्थापना 2 हजार रुपये की पूंजी सब्सिडी प्रदान करेगी, जो हर उपभोक्ता के लिए अधिकतम 10 हजार रुपये तक होगा। यह केंद्र सरकार की पूंजी सब्सिडी से अधिक होगा।

3. नेट मीटरिंग- नेट मीटरिंग के तहत ग्रिड से खपत होने वाली बिजली के साथ उत्पन्न सौर ऊर्जा का समायोजन हो जाता है। मान लीजिए अगर किसी घर ने 400 यूनिट खपत की है और 100 यूनिट सौर ऊर्जा पैदा की है तो उससे केवल 300 यूनिट का बिल लिया जाएगा। इससे उपभोक्ताओं को कम बिजली बिलों का लाभ मिलता है।

4. अतिरिक्त ऊर्जा इकाइयों का रोल-ओवर- हर महीने नेट मीटरिंग के बाद बची हुई अतिरिक्त सौर इकाइयों को 12 महीने (हर वित्तीय वर्ष के बंद होने तक) तक बाद के बिलिंग चक्रों में रोल-ओवर कर दिया जाएगा।

5. अतिरिक्त आय- साल के आखिर में अगर उत्पन्न सौर ऊर्जा उपभोक्ता की वार्षिक बिजली मांग से अधिक है तो उपभोक्ता अपने डिस्कॉम से इसके लिए पैसा कमाएगा।

– वर्तमान में दिल्ली के लगभग 70 फीसदी आवासीय उपभोक्ताओं को शून्य बिजली बिल मिलता है (200 यूनिट से कम खपत हर महीने)। नई नीति के तहत छत पर प्लांट लगाकर आंशिक रूप से सब्सिडी वाले और बिना सब्सिडी वाले उपभोक्ता भी पहले महीने से ही हर महीने शून्य बिल प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा उन्हें दिल्ली सरकार के उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (जीबीआई) के जरिए से 700-900 रुपये की मासिक आय और 4 साल में कुल निवेश पर वापसी (आरओआई) प्राप्त होगी।

उदाहरण के लिए-

1- मान लीजिए, किसी आवासीय उपभोक्ता की औसत मासिक खपत 360 यूनिट है तो वह आंशिक रूप से सब्सिडी वाला उपभोक्ता है।

2- उपभोक्ता लगभग 90 हजार रुपये की लागत से 2 किलोवाट का छत सौर प्लांट लगाता है, जिसमें कर और सब्सिडी शामिल है।

3- उपभोक्ता को तुरंत जीरो बिजली बिल (लगभग 1370 रुपये प्रति माह की बचत) के साथ-साथ लगभग 700 रुपये प्रति माह का जीबीआई लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। इससे कुल 24 हजार रुपये की वार्षिक बचत होगी।

4- जैसे उपभोक्ता ने शुरू में 90 हजार रुपये खर्च किए और निवेश पर वापसी 4 साल है, लेकिन उपभोक्ता सौर प्लांट के जीवनकाल 25 वर्षों तक शून्य बिल का लाभ उठाता रहेगा।

– आवासीय उपभोक्ताओं के अलावा दिल्ली सरकार ने पहली बार वाणिज्यिक/औद्योगिक उपभोक्ताओं के लिए भी जीबीआई के विस्तार का निर्णय लिया है। (दिल्ली में पहले 200 मेगावाट के संयंत्रों के लिए)। उन्हें ऊपर वर्णित नेट मीटरिंग, अतिरिक्त इकाइयों के रोल ओवर और अतिरिक्त आय के लाभों के अलावा 5 वर्षों के लिए उत्पन्न सौर ऊर्जा की प्रति यूनिट 1 रुपये का प्रोत्साहन प्राप्त होगा। जिससे दिल्ली में एक औसत वाणिज्यिक या औद्योगिक उपभोक्ता अपने मौजूदा बिजली बिल पर लगभग 50 फीसदी की बचत कर सकता है और 4 साल में छत के प्लांट पर निवेश पर वापसी (आरओआई) प्राप्त कर सकता है।

– निवासी कल्याण संघों और समूह आवास सोसायटियों को 2016 की सौर नीति के अनुसार ही प्रति यूनिट सौर ऊर्जा पर 2 रुपये का जीबीआई मिलता रहेगा।

दिल्ली सौर नीति 2024 के तहत उत्पादन आधारित प्रोत्साहन

नई दिल्ली सौर नीति के तहत, समूह नेट मीटरिंग, आभासी शुद्ध मीटरिंग और रेस्को मॉडल जैसी सुविधाएं जारी रहेंगी।

रेस्को मॉडल के तहत एक बड़ा ग्राहक (आमतौर पर 25 किलोवाट से अधिक मांग वाला) सौर संयंत्र में निवेश नहीं करता है। बल्कि एक सौर डेवलपर (रेस्को – नवीकरणीय ऊर्जा सेवा कंपनी) के साथ एक निश्चित अवधि के लिए एक निर्धारित टैरिफ पर बिजली खरीदने के लिए विद्युत खरीद समझौता (पीपीए) में प्रवेश करता है।

– दिल्ली सौर नीति 2024 के तहत उन उपभोक्ताओं द्वारा सामने आने वाली चुनौतियों को दूर करने के लिए कुछ नये, अनूठे परिनियोजन मॉडल पेश किए जाएंगे, जो सौर संयंत्र स्थापित करना चाहते हैं, लेकिन उनके पास पैसे या छत की जगह की कमी है।

1- सामुदायिक सौर- देश में पहली बार कम्युनिटी सौर मॉडल स्थापित किया जाएगा। यह उन उपभोक्ताओं को सक्षम बनाएगा, जिनके पास सौर संयंत्र लगाने के लिए उपयुक्त छत नहीं है. ऐसे लोग तीसरे पक्ष के स्थान पर स्थापित एक सामुदायिक स्वामित्व वाले सौर सिस्टम का हिस्सा बन सकते हैं और जीबीआई, नेट मीटरिंग आदि सभी लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

2- हाइब्रिड रेस्को मॉडल- यह मॉडल उन छोटे उपभोक्ताओं को भी लाभान्वित करेगा, जिनके पास पैसे नहीं है, लेकिन उनके पास पर्याप्त छत की जगह है और वे पारंपरिक रेस्को मॉडल के दायरे में नहीं आते हैं। रेस्को डेवलपर, डिस्कॉम और उपभोक्ता के बीच एक त्रिपक्षीय समझौता किया जाएगा। डिस्कॉम उपभोक्ता से भुगतान जमा करेगा और उसे डेवलपर को दे देगा। उपभोक्ता कम लागत वाली सौर ऊर्जा और नेट मीटिरिंग लाभों से लाभान्वित होगा।

3- पीयर टू पीयर ट्रेडिंग- देश में पहली बार सौर ऊर्जा के सहकर्मी से सहकर्मी बिजनेस के लिए भी एक मॉडल स्थापित किया जाएगा। यह सौर ऊर्जा प्रणाली के मालिकों को अपनी अतिरिक्त उत्पन्न बिजली को वास्तविक समय में दिल्ली के अन्य उपभोक्ताओं को पी2पी ऊर्जा व्यापार मंच के माध्यम से बेचने में सक्षम करेगा।

– राज्य सौर पोर्टल- नई सौर नीति का लक्ष्य एक एकीकृत एकल-विंडो राज्य पोर्टल बनाना है। यह दिल्ली सौर नीति, सौर पीवी प्रणालियों का लाभ, स्थापना प्रक्रिया से संबंधित दिशा-निर्देशों, तकनीकी रूप से योग्य विक्रेताओं की सूची आदि के तहत सभी सूचनाओं के लिए एक-स्टॉप-शॉप की तरह काम करेगा।

– सरकारी भवनों के लिए अनिवार्य- नई सौर नीति के तहत 500 वर्ग मीटर से अधिक छत क्षेत्रफल वाले सभी मौजूदा सरकारी भवनों को अगले 3 वर्षों के भीतर अनिवार्य रूप से सौर संयंत्र लगाना होगा।

– राज्य के बाहर से सौर ऊर्जा संयंत्र- छत सौर संयंत्रों के अलावा दिल्ली सरकार दिल्ली के बाहर उपयोगिता पैमाने के सौर ऊर्जा संयंत्रों से सौर ऊर्जा खरीद को भी बढ़ावा देगी। दिल्ली भारत के पहले राज्यों में से एक है, जो आरई-आरटीसी (नवीकरणीय ऊर्जा – चौबीस घंटे) बिजली के लिए निविदा में भाग लेता है- एक नया मॉडल, जो चौबीस घंटे बिजली प्रदान करने के लिए बहुत कम कीमतों पर सौर, पवन और बैटरी को जोड़ता है। अब तक 1250 मेगावाट पहले ही निविदा चरण में है।

– दिल्ली के बिजली मंत्री के नेतृत्व में एक शीर्ष समिति का गठन किया जाएगा, जो तिमाही आधार पर या जितनी बार जरूरी हो, नीति कार्यान्वयन की प्रगति की निगरानी करेगी। इसमें निम्न सदस्य शामिल होंगे-
– वाइस चेयरपर्सन, डायलोग और डेवलपमेंट आयोग, दिल्ली, जीएनसीटीडी
– एडिशनल चीफ सेकेट्ररी/सेकेट्ररी (बिजली), जीएनसीटीडी
– प्रिसिंपल सेकेट्ररी (वित्त), जीएनसीटीडी
– राज्य डिस्कॉम के सीईओ
-4 उद्योग विशेषज्ञों तक
– स्पेशल सेकेट्ररी (बिजली), जीएनसीटीडी- मेंबर सेकेट्ररी

– दिल्ली सौर नीति 2024 के दैनिक कार्यान्वयन को सरल बनाने, समन्वय करने और उसकी निगरानी करने के लिए जीएनसीटीडी के बिजली विभाग में एक समर्पित श्दिल्ली सौर प्रकोष्ठश् का गठन किया जाएगा।

– यह नीति पिछले डेढ़ साल में उद्योग, उपभोक्ताओं, सरकारी संस्थाओं, वित्तीय संस्थानों और स्वच्छ ऊर्जा थिंक टैंकों के साथ व्यापक हितधारक परामर्श के बाद विकसित की गई थी। दिल्ली सौर नीति 2024 के परामर्श और प्रारूपण का नेतृत्व दिल्ली सरकार के बिजली विभाग सहयोग से दिल्ली डायलॉग एंड डेवलपमेंट आयोग (डीडीडीसी) ने किया।

Also Read:

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT