Hindi News / Delhi / Arvind Kerjiwal Attack Bjp You Are Worse Than The British Kejriwal Lashes Out At Bjp By Linking Himself To Bhagat Singh You Cant Stop Laughing After Hearing The Accusation

'तुम तो अंग्रेजों से भी बदतर हो…', खुद को भगत सिंह से जोड़कर BJP पर बरसे केजरीवाल, आरोप सुन नहीं रुकेगी हंसी!

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि आज हम अपने आदर्श भगत सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए खड़े हैं। अंग्रेजों ने आज ही के दिन सरदार भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को फांसी पर लटका दिया था। उन्होंने अपनी शहादत से पूरी दुनिया को प्रेरणा दी थी।

BY: Ashish kumar Rai • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज)Arvind Kerjiwal attack BJP: दिल्ली विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद अरविंद केजरीवाल ने रविवार को शहीदी दिवस के मौके पर पहली बार आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने सत्तारूढ़ भाजपा और कांग्रेस पर हमला बोला और उनकी तुलना अंग्रेजों से की। केजरीवाल ने कहा कि हमें अपना संघर्ष जारी रखना होगा, इतिहास बताएगा कि क्रूर शासकों के खिलाफ सिर्फ आप ने ही लड़ाई लड़ी थी।

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि आज हम अपने आदर्श भगत सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए खड़े हैं। अंग्रेजों ने आज ही के दिन सरदार भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को फांसी पर लटका दिया था। उन्होंने अपनी शहादत से पूरी दुनिया को प्रेरणा दी थी। आज 100 साल बाद भी सरदार भगत सिंह युवाओं के दिलों में बसते हैं। हम भगत सिंह और बाबा साहेब को अपना आदर्श मानते हैं।

Delhi Budget 2025: दिल्ली का बजट आज होगा पेश, 27 वर्षों के बाद BJP को मिला ये मौका, CM रेखा का सीक्रेट प्लान हुआ लीक

क्या दूसरी बार माँ बनने जा रही है Alia Bhatt? इस एक पोस्ट से कहीं अपने फैंस को तो नहीं दे डाली ये बड़ी हिंट

एक भी सपना पूरा नहीं हुआ: केजरीवाल

आप के ‘एक शाम शहीदों के नाम’ कार्यक्रम में केजरीवाल ने कहा, “सरदार भगत सिंह ने कहा था कि हमारा उद्देश्य है कि देश में जाति और धर्म के आधार पर कोई भेदभाव न हो, लेकिन ऐसा समाज नहीं बना, गोरे अंग्रेज जाएंगे और काले अंग्रेज आएंगे। स्वतंत्रता सेनानियों के मन में जो भी सपने थे, उनमें से एक भी सपना आज पूरा नहीं हो रहा है।”

उन्होंने आगे कहा, “भगत सिंह ने जेल से जो पत्र लिखे थे, उनमें अंग्रेजों के खिलाफ कई विस्फोटक बातें थीं, फिर भी अंग्रेज उन्हें अपने साथियों को भेजते थे। जब मैं जेल में था और सीएम भी था। इस दौरान मैंने 15 अगस्त को झंडा फहराने के मामले में एलजी को पत्र लिखा था कि मैं जेल में हूं इसलिए मंत्री आतिशी को झंडा फहराने की इजाजत दी जाए। इसमें कुछ भी गलत नहीं था। मैंने जेल अधीक्षक को पत्र दिया, लेकिन पत्र एलजी तक नहीं पहुंचा और मुझे कारण बताओ नोटिस मिला कि आपकी हिम्मत कैसे हुई, आपकी सुविधाएं क्यों न समाप्त कर दी जाएं?”

मैं 2 लाइन का पत्र भी नहीं लिख सकता: केजरीवाल

भारतीय जनता पार्टी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, “भगत सिंह को कोई भी पत्र लिखने की आजादी थी, लेकिन मैं 2 लाइन का पत्र भी नहीं लिख सकता। आप अंग्रेजों से भी बदतर हैं।”

पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि हमारे दो आदर्श हैं, बाबा साहेब अंबेडकर और भगत सिंह। दोनों की तस्वीरें हमारे घर में, दिल्ली और पंजाब सरकार के हर दफ्तर में लगी हुई थीं। लेकिन दिल्ली में नई सरकार ने सबसे पहले दोनों की तस्वीरें हटा दीं। हम इंतजार कर रहे थे कि सबसे पहले वे महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देंगे। लेकिन उन्होंने भगत सिंह और बाबा साहेब की तस्वीरें हटा दीं और अपने नेताओं की तस्वीरें लगा दीं।

केजरीवाल ने सत्तारूढ़ भाजपा पर राष्ट्रीय राजधानी में सत्ता में आने के बाद दोनों महापुरुषों की विरासत का अनादर करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “जब हमने इन दोनों की तस्वीरें लगाई थीं, तब कांग्रेस ने विरोध किया था कि महात्मा गांधी की तस्वीर नहीं लगाई गई है। लेकिन जब भाजपा ने इन दोनों की तस्वीरें हटा दीं, तो कांग्रेस ने कुछ नहीं कहा। इन दोनों के बीच कुछ मिलीभगत है।”

शहीदों के सपने पूरे करने आई है आप: केजरीवाल

गुलाबी टिकट न देने पर केंद्र पर हमला बोलते हुए केजरीवाल ने कहा, “मैंने सोशल मीडिया पर देखा कि एक कंडक्टर एक महिला को मुफ्त गुलाबी टिकट देने से मना कर रहा है और उसे ऐप से टिकट खरीदने के लिए कह रहा है। जबकि प्रधानमंत्री ने कहा था कि कोई भी मुफ्त सुविधा बंद नहीं होगी। यह आपकी महानता है कि आप नई सुविधाएं देते हैं, लेकिन पहले से चल रही मुफ्त सुविधाओं को बंद नहीं करते। लोग 2500 रुपये और मुफ्त सिलेंडर का इंतजार कर रहे हैं। यह सरासर धोखा है।”

उन्होंने आगे कहा, “हमारी पार्टी सत्ता के लिए नहीं, बल्कि बाबा साहेब और भगत सिंह के सपनों को पूरा करने आई है। हमारी पार्टी इन शहीदों के सपनों को पूरा करने आई है। अगर आज के दौर का इतिहास लिखा जाएगा तो लिखा जाएगा कि एक आम आदमी पार्टी थी जिसने इन क्रूर शासकों के खिलाफ लड़ाई लड़ी।

‘शायद उधार लिया होगा …’, जस्टिस यशवंत वर्मा मामले पर ये क्या बोल गए अखिलेश यादव, इशारों-इशारों में बड़ी बात कह दी

Tags:

Arvind Kerjiwal attack BJPSardar Bhagat Singh
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue