India News (इंडिया न्यूज़),Avadh Ojha News: नई दिल्ली के पटपड़गंज इलाके में एक सनसनीखेज चोरी का मामला सामने आया है, जहां आम आदमी पार्टी के नेता अवध ओझा की कार के चारों पहिए चोरों ने उड़ा लिए। इस घटना का वीडियो खुद अवध ओझा ने सोशल मीडिया पर साझा किया, जिसमें उनकी गाड़ी ईंटों पर खड़ी नजर आ रही है। उन्होंने इस वारदात को लेकर राजधानी की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।
अवध ओझा ने वीडियो में दिखाया कि यह घटना तरंग अपार्टमेंट के पास हुई, जहां उनकी कार को निशाना बनाते हुए चोर सभी पहिए निकाल ले गए। उन्होंने कहा कि यह बेहद चिंताजनक है कि इतनी भीड़भाड़ वाली जगह पर, वह भी दिन के उजाले में, इस तरह की वारदात को अंजाम दिया गया। ओझा ने इसे राजधानी में बढ़ते अपराध और कमजोर कानून व्यवस्था का उदाहरण बताया। यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर वायरल हो रहा है और इसे लेकर लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। स्थानीय लोग भी इस घटना से हैरान हैं कि आखिर इतनी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद चोर आसानी से गाड़ी के टायर चुराकर फरार हो गए।
Avadh Ojha News: राजधानी में सरेआम हुई चोरी, अवध ओझा की नई कार के चारों पहिए चोरी
SI भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में बड़ी सफलता, 25 सब-इंस्पेक्टर बर्खास्त, अब तक कुल 34 पर गिरी गाज
इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपियों की पहचान हो सके। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा। गौरतलब है कि अवध ओझा पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार रह चुके हैं, हालांकि उन्हें चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था। अब इस चोरी की घटना के बाद उन्होंने कानून व्यवस्था को लेकर सरकार और पुलिस प्रशासन पर सवाल उठाए हैं। यह मामला राजधानी में बढ़ती चोरी की घटनाओं को लेकर चिंता बढ़ाने वाला है।
हरियाणा में आधी रात झोलाछाप डॉक्टर ने किया ऐसा कांड! स्वास्थ्य विभाग ने रंगे हाथों किया काबू