इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
मैनचेस्टर में खेले जाने वाला 5वां और आखिरी टेस्ट मैच कोरोना के चलते बेशक रद्द हो गया हो लेकिन इंडिया ये सीरिज 2-1 जीता या नहीं, इस पर अभी संशय बना हुआ है। ईसीबी ने पहले कहा था कि चूंकि भारतीय खिलाड़ियों ने यह मैच खेलने से मना कर दिया है इसलिए इसे वॉकओवर देकर इंग्लैंड को विजय घोषित किया जाएं। ऐसा करने पर सीरिज 2-2 से बराबर हो जाती और भारत के 2007 के बाद इंग्लैंड में टेस्ट सीरिज जीतने का सपना टूट जाता। लेकिन भारत भी हार मानने को तैयार है।
Also Read :5वां टेस्ट मैच रद्द, इंडिया के सीरिज जीतने पर सस्पेंस बरकरार
सूत्रों के मुताबिक BCCI ने इंग्लैंड को 5वें टेस्ट को री-शेड्यूल करने का आफर दिया है। हालांकि इस पर अभी अधिकारिक रूप से पुष्टि होना बाकी है। वहीं भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने कोहली और रोहित कहा है कि टीम इंडिया हार नहीं मानेगी। अगर कोविड के साए में भी खेलना पड़ा तो टीम खेलेगी। वहीं और रोहित भी हार मानने को तैयार नहीं हैं। उनका मानना है कि या तो इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से अपनी हार माने या तो भारतीय टीम ये मैच खेलेगी। दोनों ने साथी खिलाड़ियों को भी यही मैसेज दिया है।