India News (इंडिया न्यूज़), Chandni Chowk: भारत की राजधानी दिल्ली के लाहौरी गेट थाना इलाके में बदमाशों ने एक ऐसी वारदात को अंजाम दिया जिसके बाद आप भी यहाँ कदम रखने से पहले 10 बार सोचेंगे। दरअसल यहाँ एक बदमाश ने बंदूक की नौक पर एक व्यापारी से लगभग 80 लाख रुपये लूट लिए गए। इस वारदात को अंजाम देते हुए बदमाश ने पहले तो व्यापारी का पीछा किया उसके बाद बंदूक दिखाकर उससेकरीब 80 लाख रुपए लूट लिए। वहीँ आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये पूरी घटना लाहौरी गेट थाना इलाके के हवेली हैदर कुली चांदनी चौक में हुई है।
chandani chowk
अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस दौरान शख्स हाथ में एक बैग लेकर जा रहा है साथ ही उसके पीछे बदमाश है जो उसका पीछा कर रहा है। वहीँ इसी दौरान बदमाश अपनी कमर से बंदूक को निकालता है और शख्स को बंदूक दिखाकर डराता है और व्यापारी के कंधे पर रखे हुए बैग को छीनने लगता है। व्यापारी भी बैग छुड़ाने की पूरी कोशिश करता है। वहीँ बदमाश भी बार-बार व्यापारी को बंदूक दिखाता है और फिर बैग छीनकर वहां से फरार हो जाता है।
दिल्ली के चांदनी चौक में हवाला व्यापारी से करीब 80 लाख रुपए की लूट,
बदमाश गन पॉइंट पर रुपए से भरा बैग छीन कर फरार,
लाहौरी गेट थाना इलाके के हवेली हैदर कुली में आरोपी ने वारदात को दिया अंजाम,
लूट का सीसीटीवी फुटेज वायरल।@DcpNorthDelhi @CPDelhi pic.twitter.com/ACWhZKNlyc
— 𝐁𝐡𝐚𝐯𝐞𝐬𝐡 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐮𝐬𝐭𝐚𝐧𝐢 🇮🇳 (@nationalDivyang) March 18, 2025
PM modi ने कैसे रूकवाई परमाणु जंग? इस देश के मंत्री ने कर दिया बड़ा खुलासा
वहीँ इस घटना के तुरंत बाद शख्स फ़ौरन पुलिस स्टेशन पहुंचता है और पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराता है। वहीँ आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है। वहीं दूसरी ओर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को भी ले लिया है जिसके आधार पर छानबीन और आरोपी की तलाश जारी है।
PM modi ने कैसे रूकवाई परमाणु जंग? इस देश के मंत्री ने कर दिया बड़ा खुलासा