India News (इंडिया न्यूज), Delhi Politics: दिल्ली विधानसभा चुनाव 5 फरवरी 2025 को आयोजित होने वाले हैं। बता दें, सभी पार्टियां पूरी ताकत से प्रचार में जुटी हैं। इस बीच, बीजेपी ने दिल्ली विश्वविद्यालय के शिक्षकों के वेतन मुद्दे को बड़ा चुनावी मुद्दा बना दिया है। 5 फरवरी को दिल्ली की जनता इस पर अपनी राय जाहिर करेगी।
पाकिस्तान में भी महाकुंभ की धूम, हिंदुत्व के सबसे बड़े पर्व को लेकर मुस्लमानों ने किया ये बड़ा काम
BJP MP Bansuri Swaraj reached DU’s SRCC College
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली सरकार द्वारा वित्त पोषित डीयू के 12 कॉलेज लंबे समय से पर्याप्त और नियमित अनुदान के लिए संघर्ष कर रहे हैं। इन कॉलेजों में शिक्षकों और कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिल रहा है, जिससे अन्य भत्तों का भुगतान भी पेंडिंग है। दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ने दिसंबर 2024 में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर चौथी तिमाही का फंड जारी करने की मांग की थी। देखा जाए तो, डीयू कॉलेजों का यह मुद्दा अब सियासत का केंद्र बन चुका है।
बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में लोहड़ी और मकर संक्रांति के कार्यक्रम में आप सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “दिल्ली के 62 लोग जलभराव के कारण मारे गए। दिल्ली जल बोर्ड 73 हजार करोड़ रुपये के घाटे में है। दिल्ली का बजट पहली बार 7,000 करोड़ के घाटे में गया है। 5 फरवरी 2025 का दिन दिल्ली की मुक्ति का दिन होगा।” ऐसे में, सांसद स्वराज ने कहा कि डीयू के शिक्षकों को सातवें वेतन आयोग के एरियर भी नहीं मिले हैं। उन्होंने इशारों में बीजेपी को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि दिल्ली ने दो बार गलत चयन किया, लेकिन अब बदलाव का वक्त है।
कुंभ को लेकर स्टीव जॉब्स का लेटर 4.32 करोड़ में हुआ नीलाम, जानिए क्या लिखा था?