Hindi News / Delhi / Burari Building Collapse A Family Came Out Alive From The Rubble After 30 Hours In Delhis Burari Accident They Had Quenched Their Hunger By Eating Tomatoes Their Ordeal Will Send Chills Down Your

Burari Building Collapse: बुराड़ी हादसे में 30 घंटे बाद मलबे से जिंदा निकला परिवार, टमाटर खाकर बुझाई थी भूख, रोंगटे खड़े कर देगी आपबीती

India News (इंडिया न्यूज़),Burari Building Collapse:  दिल्ली के बुराड़ी इलाके में सोमवार शाम को पांच मंजिला निर्माणाधीन इमारत के गिरने से चार सदस्यीय एक परिवार ने 30 घंटे तक मलबे में दबे रहने के बाद जान बचाई। इस हादसे में पांच लोगों की जान चली गई, जिनमें एक बच्ची भी शामिल थी, और 12 लोग […]

BY: Pratibha Pathak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़),Burari Building Collapse:  दिल्ली के बुराड़ी इलाके में सोमवार शाम को पांच मंजिला निर्माणाधीन इमारत के गिरने से चार सदस्यीय एक परिवार ने 30 घंटे तक मलबे में दबे रहने के बाद जान बचाई। इस हादसे में पांच लोगों की जान चली गई, जिनमें एक बच्ची भी शामिल थी, और 12 लोग घायल हो गए। इस भयानक दुर्घटना के बाद जब परिवार के सदस्य मलबे से बाहर निकाले गए, तो उन्होंने अपनी कठिन संघर्ष और जीवन बचाने की अदम्य इच्छाशक्ति को साझा किया।

प्लास्टिक की झिल्लीयों में पी रहे हैं चाय? किडनी की जाने लगी है जान, कर लें देसी उपाय, नही होंगे परेशान!

Delhi Liquor Scam: केजरीवाल-सिसोदिया के लिए बढ़ सकती हैं मुश्किलें! CAG रिपोर्ट में 2000 करोड़ का नुकसान

बुराड़ी हादसे में 30 घंटे बाद मलबे से जिंदा निकला परिवार

मदद के लिए बिजली के पाइप दी आवाज

मलबे में फंसे परिवार के सदस्य राजेश के अनुसार जब इमारत गिरी तो उनकी पहली प्रतिक्रिया थी कि अब कुछ नहीं बचा। हालांकि, उन्हें खुद को और अपने परिवार को बचाने के लिए हिम्मत जुटानी पड़ी। राजेश ने बताया कि उन्होंने और उनके परिवार ने 30 घंटे तक भूख और प्यास को शांत करने के लिए टमाटर खाकर समय बिताया। उनके छोटे बच्चों को भी इस कठिन परिस्थिति में बचाए रखा गया। राजेश ने यह भी बताया कि उनकी पत्नी के सिर पर एक हैमर गिरने वाला था, लेकिन उन्होंने किसी तरह उसे बचा लिया। इसके बाद उन्होंने बिजली के पाइप के जरिए आवाज दी कि कोई उनकी मदद करे। एक कर्मचारी की मदद से उन्हें मलबे से बाहर निकाला गया। इस दौरान राजेश ने अपनी पत्नी गंगोत्री, छह साल के बेटे प्रिंस और तीन साल के बेटे रित्विक के साथ संघर्ष किया। मलबे में दबे परिवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया, और उनके होश में आने के बाद उन्होंने अपनी जिंदा रहने की कहानी साझा की। यह घटना न केवल एक परिवार के अद्वितीय संघर्ष को दर्शाती है, बल्कि यह भी साबित करती है कि कभी भी उम्मीद का दामन नहीं छोड़ना चाहिए।

दिल्ली चुनाव के बीच चुनाव अरविंद केजरीवाल का चुनाव आयोग पर तंज, कहा- ‘मुझे सजा देना चाहता है आयोग’

Tags:

Burari Building Collapse

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue