Hindi News / Delhi / Case Filed Against 38 Bollywood Celebrities For Revealing The Identity Of The Victim

Hyderabad rape case : पीड़िता की पहचान उजागर करने पर 38 बॉलीवुड हस्तियों पर केस दर्ज

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली: साल 2019 में हैदराबाद का गैंग रेप केस एक बार फिर से चर्चा में है। अब इस केस में पीड़िता की पहचान उजागर करने वाले बॉवीवुड एक्टर्स समेत कई जानी-मानी हस्तियों पर केस दर्ज किया गया है। दरअसल, 2019 में पीड़िता को न्याय दिलवाने के लिए लाखों लोगों ने जोर-शोर से […]

BY: India News Editor • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
साल 2019 में हैदराबाद का गैंग रेप केस एक बार फिर से चर्चा में है। अब इस केस में पीड़िता की पहचान उजागर करने वाले बॉवीवुड एक्टर्स समेत कई जानी-मानी हस्तियों पर केस दर्ज किया गया है। दरअसल, 2019 में पीड़िता को न्याय दिलवाने के लिए लाखों लोगों ने जोर-शोर से आवाज उठाई थी। इनमें बॉलीवुड के कई सितारे सलमान खान, अजय देवगन, अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन जैसे कई बड़े सितारे भी शामिल थे। लेकिन इसी दौरान सोशल मीडिया अकाउंट पर पीड़िता की फोटोज भी शेयर की गई थीं। इसी को लेकर दिल्ली के वकील गौरव गुलाटी की शिकायत पर बॉलीवुड एक्टर्स के अलावा 38 सेलेब्स पर केस दर्ज किया गया है। वकील गौरव गुलाटी ने अजय देवगन, सलमान खान, अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, फरहान अख्तर, अनुपम खेर, परिणीति चोपड़ा, दीया मिर्जा, स्वरा भास्कर, रकुल प्रीत सिंह, यामी गौतम, ऋचा चड्ढा, काजल अग्रवाल, शबाना आजमी, हंसिका मोटवानी, प्रिया मलिक, अरमान मलिक, करणवीर वोहरा, डारेक्टर मधुर भंडारकर, साउथ एक्टर रवि तेजा, अल्लू शिरीष, क्रिकेटर हरभजन सिंह, शिखर धवन, निधि अग्रवाल, चार्मी कौर, आशिका रंगनाथ और आरजे साइमा के खिलाफ शिकायत दी है।

भागने लगे आरोपी तो पुलिस ने कर दिया था एनकाउंटर

हैदराबाद में 28 नवंबर 2019 की रात एक वेटनरी डॉक्टर का अपहरण किया गया था। 4 आरोपियों ने पीड़िता के साथ गैंगरेप किया और फिर उसे जला दिया था। इस केस ने पूरे देश को हिला दिया था। घटना के दो दिन के भीतर ही आरोपियों को पकड़ लिया गया था। पुलिस के सीन री-क्रिएशन के दौरान आरोपियों ने भागने की कोशिश की, जिसके बाद सभी आरोपियों का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया था।

‘तुम तो अंग्रेजों से भी बदतर हो…’, खुद को भगत सिंह से जोड़कर BJP पर बरसे केजरीवाल, आरोप सुन नहीं रुकेगी हंसी!

Tags:

Abhishek BacchanSalman Khan
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue