Hindi News / Delhi / Child Reached Supreme Court

Child Reached Supreme Court स्कूल खुलवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचा 12 साल का बच्चा

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली: (Child Reached Supreme Court) 2020 में कोरोना काल की शुरूआत से भारत में स्कूल बंद पड़े हैं। हालांकि अभी कुछ राज्यों ने नियमों में ढील दे दी हैं लेकिन ज्यादातर राज्य अब भी स्कूल खोलने को लेकर चिंतित नहीं है। वहीं बच्चे भी आनलाइन पढ़ाई करके थक चुके हैं और सारा […]

BY: India News Editor • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
(Child Reached Supreme Court)
2020 में कोरोना काल की शुरूआत से भारत में स्कूल बंद पड़े हैं। हालांकि अभी कुछ राज्यों ने नियमों में ढील दे दी हैं लेकिन ज्यादातर राज्य अब भी स्कूल खोलने को लेकर चिंतित नहीं है। वहीं बच्चे भी आनलाइन पढ़ाई करके थक चुके हैं और सारा दिन स्क्रीन के आगे रहने से सेहत पर भी असर पड़ रहा है।

ऐसे में एक 12 साल के बच्चे ने स्कूल खुलवाने के लिए काफी हिम्मत का काम किया है। इस बच्चे ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर केंद्र व राज्य सरकारों को स्कूल खुलवाने की मांग की है। सोमवार को जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और बीवी नागरत्ना की बेंच ने इस याचिका पर सुनवाई की और कहा कि आप पढ़ाई पर ध्यान दें। अभी बच्चों को वैक्सीन नहीं लगी है और कोरोना का खतरा भी टला नहीं है। लेकिन जहां-जहां हालात सामान्य हो रहे हैं, वहां की राज्य सरकारें स्कूल खोल रही हैं। बच्चे ने याचिका में कहा था कि आॅनलाइन पढ़ाई कारगर नहीं है। बच्चे तनाव का शिकार हो रहे हैं।

Delhi Budget 2025: दिल्ली का बजट आज होगा पेश, 27 वर्षों के बाद BJP को मिला ये मौका, CM रेखा का सीक्रेट प्लान हुआ लीक

Child Reached Supreme Court

वहीं बेंच ने पूछा कि जिस तरह के हालात केरल और महाराष्ट्र में हैं क्या स्कूल खोला जा सकता है? जजों ने याचिकाकर्ता बच्चे के वकील से कहा कि हम ये नहीं कहते कि याचिका कितनी गलत है। या फिर प्रचार पाने के लिए लगाई गई है। लेकिन बच्चों को ऐसी नौटंकी में शामिल नहीं होना चाहिए। इसके बाद याचिकाकर्ता ने अर्जी वापस ले ली।

Tags:

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue