ADVERTISEMENT
होम / दिल्ली / क्रिसमस की धूम: चर्चों में सजावट पूरी, बाजारों में उमड़ी रौनक

क्रिसमस की धूम: चर्चों में सजावट पूरी, बाजारों में उमड़ी रौनक

BY: Harsh Srivastava • LAST UPDATED : December 23, 2024, 10:32 pm IST
ADVERTISEMENT
क्रिसमस की धूम: चर्चों में सजावट पूरी, बाजारों में उमड़ी रौनक

चर्चों में गूंजे क्रिसमस कैरल्स

India News (इंडिया न्यूज),Delhi: प्रभु यीशु के जन्म दिवस की तैयारियां शहर में जोर-शोर से चल रही हैं। स्मार्ट सिटी के आठ बड़े गिरजाघरों में रंग रोगन का काम पूरा हो चुका है, और अब सजावट की अंतिम तैयारियां हो रही हैं। क्रिसमस कैरल्स का आयोजन हर गिरजाघर में जारी है जो 23 दिसंबर तक चलेगा। NIT-5 स्थित चर्च के पादरी राजू ने बताया कि 24 दिसंबर की रात 9 बजे क्रिसमस कैरल्स गाए जाएंगे। इसके बाद विशेष प्रार्थना और केक काटने का आयोजन होगा और 25 दिसंबर को गिरजाघर सुबह से रात तक खुले रहेंगे जहां भक्त प्रभु यीशु की प्रार्थना में शामिल होंगे।

बाजारों में सजी सेंटा क्लॉज और गिफ्ट्स की दुकानें

शहर के बड़े बाजार और मॉल्स क्रिसमस और नववर्ष के उत्पादों से सज गए हैं। हैंगिंग सेंटा क्लॉज, आर्टिफिशियल क्रिसमस ट्री, और जिंगल बेल बोलने वाले रोबोटिक सेंटा क्लॉज सबसे ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं। बाजारों में सेंटा पेंसिल ₹30 में और सेंटा की पूरी ड्रेस ₹250 से ₹1000 में मिल रही है। अजरौंदा स्थित क्राउन प्लाजा मॉल की प्रबंधक निशा विग ने बताया कि क्रिसमस और न्यू ईयर पार्टियों में 10,000 लोगों के पहुंचने की संभावना है। इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

बिना अर्थदण्ड दिये स्टाम्प वादों से मिलेगा छूटकारा, योगी सरकार ने लागू की समाधान योजना

क्रिसमस को लेकर बच्चों में खास उत्साह

क्रिसमस को लेकर बच्चों में खास उत्सुकता देखी जा रही है स्कूलों में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। बाजारों में बच्चे सेंटा क्लॉज और प्रभु यीशु से जुड़े खिलौने, मिट्टी और लकड़ी के चरनी सेट, ग्रीटिंग कार्ड्स, और आर्टिफिशियल स्टार खरीद रहे हैं। बच्चों के चेहरों पर त्योहार का उत्साह और रौनक देखते ही बन रही है। चर्चों और बाजारों की रौनक ने पूरे शहर को उत्साह से भर दिया है सभी को अब बस 25 दिसंबर का बेसब्री से इंतजार है।

Tags:

Christmas Celebration

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT