India News (इंडिया न्यूज),CM Atishi News: राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण और यातायात की भीड़ को कम करने के उद्देश्य से सरकार ने सरकारी दफ्तरों के कामकाज की समय में बदलाव किया है। मुख्यमंत्री आतिशी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि अलग-अलग समय पर कार्यालयों के खुलने और बंद होने से न केवल ट्रैफिक जाम कम होगा बल्कि इससे वायु गुणवत्ता में भी सुधार होगा। सीएम आतिशी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए इस पहल की जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि इस कदम का उद्देश्य शहरवासियों के स्वास्थ्य की रक्षा करना है। नई समय-सारणी लागू होने से सरकारी कार्यालयों के कामकाज पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा और लोगों को यातायात की समस्या से भी राहत मिलेगी।
UPPCS परीक्षा की नई तारीख का ऐलान, 22 दिसंबर को 2 शिफ्ट में होगा एग्जाम
CM Atishi News