India News (इंडिया न्यूज),CM Rekha Gupta: दिल्ली विधानसभा में मंगलवार से विधायकों को ट्रेनिंग देने के लिए दो दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इस कार्यक्रम में विधानसभा के सदस्यों को प्रभावी विधायक बनने, उनके अधिकारों और कर्तव्यों को समझने के साथ-साथ सदन की कार्यवाही को व्यवस्थित तरीके से संचालित करने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस अवसर पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता, नेता विपक्ष आतिशी और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला समेत कई प्रमुख नेता मौजूद रहे।
विधानसभा में नेता विपक्ष आतिशी ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए कहा कि दिल्ली की जनता ने 70 विधायकों को इस सदन में भेजा है, जो केवल गर्व की बात नहीं, बल्कि एक बड़ी जिम्मेदारी भी है। उन्होंने विधायकों को याद दिलाया कि यह वही सदन है जहां कभी लाल लाजपत राय, पंडित मदन मोहन मालवीय, मोतीलाल नेहरू और विठ्ठलभाई पटेल जैसे महान नेता बैठ चुके हैं और भारत की आजादी की आवाज बुलंद की थी। उन्होंने कहा कि सौ साल पहले इस सदन में नेताओं को बोलने का अधिकार तो था लेकिन निर्णय लेने का हक नहीं था, जबकि आज का लोकतंत्र हमें निर्णय लेने की ताकत देता है, जो हमें संविधान के जरिए मिली है। आतिशी ने आगे कहा कि देश उन गिने-चुने देशों में शामिल है, जहां महिलाओं को प्रारंभ से ही मतदान का अधिकार मिला। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि जो भी निर्णय सदन में लिए जाते हैं, वे इतिहास का हिस्सा बनते हैं और आने वाली पीढ़ियां उन्हें याद रखेंगी।
CM रेखा, बांसुरी स्वराज और आतिशी…जब सदन में आमने-सामने आईं दिल्ली की 3 पावरफुल महिलाएं
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इस कार्यक्रम में विधायकों का स्वागत करते हुए कहा कि दिल्ली की जनता ने हम पर विश्वास जताया है और यह हमारा कर्तव्य है कि हम उनकी उम्मीदों पर खरा उतरें। उन्होंने कहा कि इस विधानसभा का हर क्षण कीमती है और सदन के नियमों का पालन करते हुए सुचारू रूप से कार्यवाही संचालित करना ही उनकी प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की उपस्थिति को भी महत्वपूर्ण बताया और विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता को इस आयोजन के लिए धन्यवाद दिया।
Lok Sabha Speaker @ombirlakota inaugurates a two-day Orientation Programme for the Members of the Delhi Legislative Assembly. He hands a copy of the Constitution to the Delhi CM, Assembly Speaker and LoP. #DelhiLegislativeAssembly #Constitution pic.twitter.com/90zcz3siap
— All India Radio News (@airnewsalerts) March 18, 2025
Delhi CM Rekha Gupta and Delhi Assembly Speaker Vijender Gupta welcomed Lok Sabha Speaker Om Birla at the Delhi Legislative Assembly during the MLAs’ orientation program. Delhi Minister Parvesh Verma, BJP MPs Harsh Malhotra and Kamaljeet Sehrawat, and Delhi LoP Atishi were also… pic.twitter.com/kXZge6tnLH
— IANS (@ians_india) March 18, 2025
इस कार्यक्रम के तहत विधायकों को सिखाया जा रहा है कि सदन में कैसे प्रभावी तरीके से अपनी बात रखी जाए और नियमों के अनुसार कार्यवाही को कैसे संचालित किया जाए। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने इस मौके पर कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए सदन के अंदर अनुशासन और मर्यादा बनाए रखना बेहद जरूरी है। इस ऐतिहासिक प्रशिक्षण कार्यक्रम से दिल्ली के विधायकों को अपने दायित्वों को बेहतर तरीके से निभाने की सीख मिलेगी। यह कार्यक्रम न केवल विधानसभा की कार्यवाही को प्रभावी बनाने में मदद करेगा, बल्कि जनता के प्रति विधायकों की जवाबदेही भी सुनिश्चित करेगा।
क्या PM modi ने सच मे रूकवाई परमाणु जंग? Russia-Ukraine युद्ध में हो गया खुलासा
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.