Hindi News /
Delhi /
Congresss Devendra Yadavs Big Statement Held Arvind Kejriwal Responsible For Water Problem
कांग्रेस के देवेंद्र यादव का बड़ा बयान, पानी की समस्या को लेकर अरविंद केजरीवाल को जिम्मेदार ठहराया
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Polls 2025: देवेंद्र यादव ने गुरुवार को चुनावी क्षेत्र बादली विधानसभा में जनता को संबोधित करते हुए कांग्रेस की राजधानी दिल्ली में वापसी और जीत को लेकर विश्वास जताया। गुरुवार को बादली क्षेत्र के जहांगीरपुरी इलाके में देवेंद्र यादव के प्रचार प्रसार में जनसभा को संबोधित करने के लिए राहुल गांधी […]
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Polls 2025: देवेंद्र यादव ने गुरुवार को चुनावी क्षेत्र बादली विधानसभा में जनता को संबोधित करते हुए कांग्रेस की राजधानी दिल्ली में वापसी और जीत को लेकर विश्वास जताया। गुरुवार को बादली क्षेत्र के जहांगीरपुरी इलाके में देवेंद्र यादव के प्रचार प्रसार में जनसभा को संबोधित करने के लिए राहुल गांधी पहुंचे थे। आपको बता दें कि इस दौरान राहुल गांधी और देवेंद्र यादव ने खुलकर अरविंद केजरीवाल को निशाने पर लिया और सीधे तौर से दिल्ली को लेकर बड़े सवाल खड़े किए। उन्होंने इलाके में पानी की समस्या को लेकर केजरीवाल को जिम्मेदार बताया।
पुरी पुनर्वासित कालोनी
आपको बता दें कि जहांगीरपुरी इलाके को लेकर बात करते हुए देवेंद्र यादव ने बताया, “दलितों, पिछड़ों अल्पसंख्यकों, वंचितों के अधिकारों की दृढ़ आवाज़ नेता राहुल गांधी हैं। राहुल गांधी जहांगीरपुरी इलाके में आए हैं और यह वही जहांगीरपुरी है जहां जो इंदिरा गांधी ने बसाया था जहांगीर पुरी पुनर्वासित कालोनी है। यहां की गलियों में इंदिरा जी गरीब लोगों का दुख दर्द जानने के लिए आती थी। यहां देश के विभिन्न कौनों बिहार, UP, बंगाल, तमिलनाडू हर क्षेत्र के लोग रहते हैं। बादली एक मिनी भारत के रुप में जानी जाती है जिसने सभी धर्म, जाति, वर्ग के लोगों को समाहित किया हुआ है।”
इलाके का माहौल काफी दिनों तक खराब रहा था
देवेन्द्र यादव ने बताया, “आज बहुत अधिक दुख होता है कि 10 साल पहले आए धोखेबाज केजरीवाल ने दिल्ली को बर्बाद और बदहाल कर दिया दिया। अब से 2 साल पहले जहांगीरपुरी इलाके में दंगे हुए थे और सांप्रदायिक दंगों की वजह से इलाके का माहौल काफी दिनों तक खराब रहा था।”