संबंधित खबरें
DC, IPL Auction 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने ऑक्शन में मारी बाजी, सस्ते में इन प्लेयर्स को खरीदा
दिल्ली के सरकारी अस्पतालों को मिलेंगे 232 नए डॉक्टर, उपराज्यपाल ने बांटा नियुक्ति पत्र
Delhi Pollution: ड्रोन से होगी वायु प्रदूषण फैलाने वाली फैक्टरियों-इकाइयों की पहचान, 17 हॉटस्पॉट पर होगा सर्वे
'पैग लगा के बदहवास बा…', अब नेहा सिंह राठौर के निशाने पर आए केजरीवाल ; ‘दिल्ली में का बा’ खूब हो रहा वायरल
हेलो रोहित गोदारा बोल रहा हूं "लॉरेंस गैंग से…दिल्ली के बिजनेसमैन को मिली धमकी, वायरल ऑडियो से मचा हड़कंप
Delhi Election 2025: देवेंद्र यादव का बड़ा बयान, मोदी लहर होने के बाद भी दिल्ली में सरकार बनाने में BJP नाकाम
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
ISI terrorist module: दिल्ली की एक अदालत ने जीशान कमर और आमिर जावेद सहित पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी मॉड्यूल से जुड़े सभी संदिग्ध छह आतंकियों को बुधवार को 14 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है। दो आरोपियों जीशान और आमिर जावेद को बुधवार दोपहर को कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से उन्हें पुलिस रिमांड में सौंप दिया गया, जबकि अन्य चार आरोपियों जान मोहम्मद शेख, ओसामा, मूलचंद और मोहम्मद अबू बकर को कोर्ट ने सुबह ही 14 दिन की पुलिस हिरासत को भेज दिया था। दिल्ली पुलिस और आईबी अधिकारियों की एक ज्वॉइंट टीम इन सभी छह संदिग्ध आतंकियों से स्पेशल सेल के आॅफिस में पूछताछ शुरू कर दी है।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मंगलवार को पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए पाकिस्तान में आईएसआई द्वारा ट्रेंड किए गए दो संदिग्ध आतंकवादियों सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इन सभी छह लोगों को दिल्ली, यूपी और महाराष्ट्र से पकड़ा गया था। गिरफ्तार आतंकियों में दो ओसामा और जीशान ने पाकिस्तान जाकर आतंकी ट्रेनिंग ली थी। इन आतंकियों के अंडरवर्ल्ड से भी संबंध बताए जा रहे हैं।
स्पेशल सेल ने बताया कि आरोपियों की पहचान जान मोहम्मद शेख (47) उर्फ श्समीर, ओसामा (22), मूलचंद (47), जीशान कमर (28), मोहम्मद अबु बकर (23) और मोहम्मद आमिर जावेद (31) के तौर पर हुई है, जिन्हें दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि ये आतंकवादी देश में आगामी त्योहारों के दौरान कई विस्फोट करने की योजना बना रहे थे।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में ओसामा और कमर पाकिस्तान में आतंकवाद की ट्रेनिंग भी ले चुके हैं, जो इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के निर्देश पर काम करते थे। उन्हें आईईडी लगाने के लिए दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश में उपयुक्त स्थानों की तलाश करने का काम दिया गया था।
स्पेशल पुलिस कमिश्नर (स्पेशल सेल) नीरज कुमार ठाकुर ने बताया कि एक मल्टी स्टेट आॅपरेशन में हमने पाकिस्तान से प्रशिक्षित दो आतंकवादियों सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है। उनमें से दो, ओसामा और कमर इसी साल ट्रेनिंग के लिए पाकिस्तान गए थे, जिसके बाद वे भारत लौट आए थे। पुलिस ने कहा कि उन्हें केंद्रीय एजेंसियों से इनपुट मिला था कि एक पाक-प्रेरित और प्रायोजित संस्थाओं का समूह भारत में सिलसिलेवार आईईडी विस्फोटों को अंजाम देने की योजना बना रहा है।
नीरज ठाकुर ने कहा कि मानव और तकनीकी निगरानी की मदद से यह पाया गया कि नेटवर्क विभिन्न राज्यों में फैला हुआ था। मंगलवार को हमने अलग-अलग राज्यों में एक साथ छापेमारी की और शुरूआत में पहले आरोपी शेख को राजस्थान में कोटा के पास से पकड़ा जो ट्रेन से दिल्ली आ रहा था। इसके बाद में ओसामा को दिल्ली के ओखला से और बकर को सराय काले खां से पकड़ा गया, जबकि यूपी एटीएस की टीम के साथ मिलकर कमर को इलाहाबाद से, जावेद को लखनऊ से और मूलचंद को रायबरेली से पकड़ा गया।
डीसीपी (स्पेशल सेल) प्रमोद सिंह कुशवाह ने कहा कि चार आरोपियों और दो प्रशिक्षित आतंकवादियों की गिरफ्तारी से पाकिस्तान के आईएसआई प्रायोजित गिरोह और प्रशिक्षित आतंकवादी मॉड्यूल का अंडरवर्ल्ड सरगनाओं के साथ गठजोड़ का भंडाफोड़ हुआ है और दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र तथा भारत के अन्य राज्यों में सिलसिलेवार विस्फोट करने तथा लोगों की हत्या करने की साजिश को विफल कर दिया गया है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.