Hindi News / Delhi / Crackdown On Drug Trade In Delhi African Smuggler Arrested With Drugs Worth Lakhs

दिल्ली में नशे के कारोबार पर शिकंजा, अफ्रीकी तस्कर लाखों की ड्रग्स के साथ गिरफ्तार

India News Delhi (इंडिया न्यूज़), Delhi Crime: दिल्ली के बाहरी जिले की स्पेशल स्टाफ पुलिस ने नशे के कारोबार में लिप्त एक अफ्रीकी तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 53.54 ग्राम एम्फेटामिन ड्रग्स बरामद हुई। यह ड्रग्स इंटरनेशनल मार्केट में करीब 26 लाख रुपये की मूल्य की है। पुलिस ने नाइजीरिया के रहने वाले […]

BY: Nidhi Jha • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News Delhi (इंडिया न्यूज़), Delhi Crime: दिल्ली के बाहरी जिले की स्पेशल स्टाफ पुलिस ने नशे के कारोबार में लिप्त एक अफ्रीकी तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 53.54 ग्राम एम्फेटामिन ड्रग्स बरामद हुई। यह ड्रग्स इंटरनेशनल मार्केट में करीब 26 लाख रुपये की मूल्य की है। पुलिस ने नाइजीरिया के रहने वाले इस तस्कर को निहाल विहार इलाके से पकड़ा। डीसीपी सचिन शर्मा ने बताया कि आचार संहिता के दौरान पुलिस के एक्शन मोड में रहने के कारण तस्करों पर शिकंजा कसा जा रहा है।

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कड़ी कार्रवाई

आचार संहिता के दौरान दिल्ली पुलिस ने नशे के कारोबार में लिप्त तस्करों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। स्पेशल स्टाफ की टीम को 29 जनवरी को एक मुखबिर से अफ्रीकी तस्कर के बारे में सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी की योजना बनाई और तस्कर को निहाल विहार से गिरफ्तार कर लिया। डीसीपी सचिन शर्मा ने बताया कि आचार संहिता के दौरान पुलिस के एक्शन मोड में रहने के कारण तस्करों पर शिकंजा कसा जा रहा है।

Delhi Weather Today: कड़कती धूप दिल्लीवालों का करेगी बुरा हाल, इतना गिर जाएगा तापमान, घर से बाहर निकलना होगा मुश्किल, जानिए आज का ताजा अपडेट

Delhi Crime

 फॉरेनर्स एक्ट के तहत मामला दर्ज

तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है, साथ ही कैंट थाना में विदेशी नागरिक के खिलाफ फॉरेनर्स एक्ट भी पहले से दर्ज था। पुलिस तस्कर से पूछताछ कर रही है और यह जांच की जा रही है कि वह ड्रग्स की तस्करी के लिए दिल्ली में किस तरह से सक्रिय था। इस गिरफ्तारी से दिल्ली पुलिस ने नशे के कारोबार में शामिल तस्करों के खिलाफ एक बड़ा कदम उठाया है।

आचार्य सत्येंद्र दास की हालत नाजुक, अस्पताल में भर्ती

Mahakumbh 2025: महाकुंभ की व्यवस्था पर सीएम योगी को लेकर महामंडलेश्वर ने बोली बड़ी बात, जानिए क्या कहा

Tags:

Delhi CrimeDelhi Crime NewsDelhi Crime News in HindiIndia newstoday delhi crime newsइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue