Hindi News / Delhi / Delhi Accident News Mcd Truck Crushes Bike Rider In Delhi Father Dies Daughter Critical

Delhi Accident News: दिल्ली में MCD ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, पिता की मौत, बेटी गंभीर

India News (इंडिया न्यूज़),Delhi Accident News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर तेज़ रफ्तार वाहन ने जान ली। दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के पुल प्रहलादपुर इलाके में सोमवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब दिल्ली नगर निगम (MCD) के एक तेज़ रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में 45 वर्षीय कुलदीप […]

BY: Pratibha Pathak • UPDATED :
ADVERTISEMENT

India News (इंडिया न्यूज़),Delhi Accident News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर तेज़ रफ्तार वाहन ने जान ली। दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के पुल प्रहलादपुर इलाके में सोमवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब दिल्ली नगर निगम (MCD) के एक तेज़ रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में 45 वर्षीय कुलदीप की मौत हो गई, जबकि उनकी बेटी अंशिका गंभीर रूप से घायल हो गई।

शिव मंदिर क्रॉसिंग के पास हुआ हादसा

घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि यह हादसा सोमवार दोपहर करीब 1 बजे हुआ, जब कुलदीप अपनी बेटी अंशिका के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे थे। शिव मंदिर क्रॉसिंग के पास तेज़ रफ्तार MCD ट्रक ने उनकी बाइक को ज़बरदस्त टक्कर मार दी, जिससे कुलदीप और अंशिका सड़क पर गिर पड़े। मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत दोनों को एम्स ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने कुलदीप को मृत घोषित कर दिया, जबकि अंशिका की हालत गंभीर बनी हुई है।

Delhi Accident News: दिल्ली में MCD ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, पिता की मौत, बेटी गंभीर

Delhi Accident News

हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार

इस दर्दनाक हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घटना स्थल से दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुट गई है और इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। इसके साथ ही स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।

Gurgaon Delhi Expressway: गुरुग्राम से दिल्ली जाने वालों के लिए जरूरी सूचना, 1 महीने तक बंद रहेगी ये लेन

Delhi Monkeypox Case: दिल्ली में मिला मंकीपॉक्स का पहला मामला, मरीज की हालत स्थिर

 

Tags:

Delhi accidentDelhi Crime Newsdelhi hit and run caseDelhi Policedelhi road accidentIndia newsindia news hindi

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT