India News (इंडिया न्यूज),Delhi AQI Today: दिल्ली की हवा फिर लगातार खराब होती जा रही है। तापमान में गिरावट और रात में हवा की धीमी गति के कारण प्रदूषक तत्वों के जमा होने से राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता शुक्रवार को फिर से ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गई। नवंबर महीने में यह नौवां दिन है, जब यहां का AQI 401 से ऊपर है। पिछले आठ दिनों से राजधानी में प्रदूषण बढ़ने की वजह पराली को बताया जा रहा था, लेकिन अब पराली के बिना भी यहां प्रदूषण पहुंच गया है ‘गंभीर’ स्तर। इस बार दिल्ली में प्रदूषण की वजह खुद का ट्रांसपोर्ट है।
शनिवार को भी दिल्ली के कई इलाकों में प्रदूषण ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया गया। वहीं, कई इलाकों में तो यह ‘बेहद गंभीर’ श्रेणी तक पहुंच चुका है। यहां आनंद विहार, बवाना, जहांगीरपुरी की हवा ‘बेहद गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गई है। वहीं, अलीपुर की हवा ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज की गई है। शनिवार सुबह आनंद विहार का AQI 461 दर्ज किया गया। बवाना की वायु गुणवत्ता 470 दर्ज की गई है। इसी तरह जहांगीरपुरी में 471 और अलीपुर में 448 AQI दर्ज किया गया है।
दिल्ली से सटे नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम की हवा भी खराब है। नोएडा और गाजियाबाद की हवा भी ‘बेहद गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गई है। जबकि फ़रीदाबाद और गुरुग्राम में यह ‘गंभीर’ श्रेणी में है। शुक्रवार को वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज की गई। शुक्रवार सुबह 8 बजे AQI 401 जबकि शाम 4 बजे AQI 415 दर्ज किया गया।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक वैज्ञानिक ने 27 नवंबर से उत्तर-पश्चिमी भारत को प्रभावित करने वाले पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण मौसम संबंधी स्थितियों में संभावित सुधार के परिणामस्वरूप प्रदूषण से कुछ राहत मिलने की भविष्यवाणी की है। रविवार को मामूली सुधार के बाद गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) का स्तर में लगातार वृद्धि देखी जा रही है।
यह भी पढ़ेंः-
SA vs PAK 3rd ODI सीरीज में सैम अयूब बने दूसरे प्लेयर ऑफ द सीरीज,…
Seema Haider Pregnant: पाकिस्तान से चार बच्चों के साथ भागकर नोएडा में अपने प्रेमी सचिन…
मिंग राजवंश के जियाजिंग सम्राट के शासनकाल के दौरान आए इस प्राकृतिक आपदा को जियाजिंग…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Politics: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की हाल ही में…
India News (इंडिया न्यूज), Cyber Fraud: आज के डिजिटल युग में साइबर अपराध सबसे बड़ी…
India News (इंडिया न्यूज), Jaipur Crime News: जयपुर के हत्थे एक लुटेरी दुल्हन लगी है।…