संबंधित खबरें
कब मिलेंगी सासों को साफ हवा! आंखों में जलन, सांस लेना हुआ दूभर
दिल्ली मुंडका में खुलेगी देश की सबसे बड़ी स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, अरविंद केजरीवाल ने की घोषणा
रियल स्टेट में 500 करोड़ की धोखाधड़ी, ED ने Delhi-NCR में 12 ठिकानों पर मारा छापा, जानें पूरा मामला
DUSU चुनाव में अध्यक्ष पद पर NSUI ने मारी बाजी, रौनेक खत्री बने प्रेसिडेंट
दिल्ली में प्रदूषण को लेकर SC का बड़ा फैसला.. लागू रहेगा ग्रेप 4, सरकार से मांगी रिपोर्ट
Delhi Pollution News: दिल्ली सरकार और पुलिस के कामकाज पर SC का सवाल, कोर्ट कमिश्नर ने गिनाईं ये कमियां
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Air Pollution: दिल्ली एनसीआर की हवा में सांस लेना मुश्किल होता जा रहा है। वायु की गुणवत्ता खराब होती जा रही है। रविवार सुबह 5 बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स 309 तक पहुंच गई है। दिल्ली से सटे नोएडा की बात करें तो यहां AQI 373 दर्ज किया गया है। विशेषज्ञों की मानें तो आने वाले कुछ दिनों तक दिल्ली की हवा और भी जहरीली हो सकती है।
CPCB (केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड) के एयर बुलेटिन के अनुसार शनिवार को दिल्ली में 304 एक्यूआई दर्ज किया गया। दिल्ली एनसीआर के अलग-अलग इलाकों की हवा जहरीला रूप धारण कर रही है। सोनीपत में यह 315, ग्रेटर नोएडा में 346, बहादुरगढ़ में 324, फरीदाबाद में 272, गाजियाबाद में 291 दर्ज किया गया।
As per the latest data from SAFAR-India, the overall air quality in Delhi is in the 'Very Poor' category with an AQI of 309. The air quality in Noida is also in the 'Very Poor' category with an AQI of 372. While the air quality in Gurugram is in the 'Poor' category with an AQI… pic.twitter.com/umGtAmg5Ze
— ANI (@ANI) October 29, 2023
हवा की गुणवत्ता खराब होने पर ग्रैप 2 और ग्रैप 3 लगाया जाता है। फिलहाल बीते 21 अक्टूबर को कमिशन फॉर एयर क्वालिटी एंड मैनेजमेंट ने दिल्ली में ग्रैप 2 लागू किया था। ग्रैप 2 लागू होने पर डीजल जनरेटर के इस्तेमाल पर पाबंदी लगा दी जाती है। और पब्लिक ट्रांसपोर्ट के अतिरिक्त बेड़ों का सुजन कर सीएनजी, इलेक्ट्रिक बस और मेट्रो सेवाओं की फ्रीक्वेंसी को बढ़ा दिया जाता है ताकि लोग कम से कम अपने साधन का इस्तेमाल करें। वहीं, ग्रैप 3 लागू होता है तो कई चीजों पर पाबंदी लग जाएगी।
ग्रैप 3 लागू होने पर दिल्ली एनसीआर में निर्माण कार्य (घर, सड़क, पुल, अस्पताल हर एक कंस्ट्रक्शन), खुदाई, बोरिंग, पेंटिंग, सीवर लाइन का काम, ड्रेनेज वर्क, टाइल्स काटने जैसे अनेकों कामों पर पाबंदी लग जाएगी।
#WATCH | Overall Air Quality Index (AQI) in Delhi stands at 309, in the 'Very Poor' category as per SAFAR-India. pic.twitter.com/RVZzF0lSC3
— ANI (@ANI) October 29, 2023
मौसम विभाग की मानें तो 29 अक्टूबर से लेकर 31 अक्टूबर के बीच दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का स्तर बहुत ही खराब रहेगा। विशेषज्ञों का कहना है कि पिछले 2 दिनों में पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं। इसका असर दिल्ली में देखने को मिला है। आने वाले 15 दिनों तक पराली जलाने की घटनाएं बढ़ सकती है। ऐसे में दिल्ली एनसीआर में रह रहे लोगों का सांस लेना भी दूभर हो सकता है।
यह भी पढ़ेंः-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.