India News (इंडिया न्यूज़),Delhi Ambedkar Photo controversy: दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि दिल्ली विधानसभा और सचिवालय स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय से डॉक्टर भीमराव आंबेडकर और शहीद भगत सिंह की तस्वीरें हटा दी गई हैं और उनकी जगह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगा दी गई है। इस मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने बीजेपी पर तीखा हमला किया और सवाल किया कि क्या बीजेपी को लगता है कि पीएम मोदी, बाबा साहब आंबेडकर से बड़े हैं?
आतिशी ने कहा कि बीजेपी का असली चेहरा अब सामने आ गया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी लगातार दलितों और संविधान निर्माता बाबा साहब आंबेडकर का अपमान कर रही है। उनका आरोप है कि पहले विधानसभा से और अब दिल्ली सचिवालय से भी बाबा साहब की तस्वीर हटाकर उनकी जगह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगा दी गई है। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि अगर बाबा साहब से पीएम मोदी बड़े नहीं हैं, तो फिर उनकी तस्वीर हटाकर मोदी की तस्वीर क्यों लगाई गई? उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह पर भी निशाना साधते हुए कहा कि संसद में खुद अमित शाह ने बाबा साहब का मजाक उड़ाया था। आतिशी ने कहा कि संविधान ने दलितों, महिलाओं और समाज के वंचित तबकों को अधिकार दिए हैं और हम बार-बार बाबा साहब का नाम लेंगे। उन्होंने बीजेपी से जवाब मांगा कि वह बाबा साहब को किस नजरिए से देखती है।
Delhi Ambedkar Photo controversy
आतिशी ने यह भी आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार में मंत्री रहे मंजिंदर सिंह सिरसा और कपिल मिश्रा के कार्यालयों से भी बाबा साहब और भगत सिंह की तस्वीरें हटा दी गई हैं। उन्होंने सवाल किया कि क्या कपिल मिश्रा और सिरसा इस पर सफाई देंगे कि आखिर क्यों बाबा साहब की जगह पीएम मोदी की तस्वीर लगाई गई? AAP का कहना है कि दिल्ली विधानसभा में रेखा गुप्ता के मुख्यमंत्री बनने के बाद उनके कार्यालय में बाबा साहब की तस्वीर थी, लेकिन अब वहां पीएम मोदी की तस्वीर लग गई है। उन्होंने बीजेपी से सीधा सवाल किया कि क्या वह मानती है कि पीएम मोदी, बाबा साहब आंबेडकर से बड़े हैं?