India News (इंडिया न्यूज़),Delhi: दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में पदयात्रा के दौरान दिल्ली के पूर्व सीएम और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर एक व्यक्ति ने तरल पदार्थ फेंकने की कोशिश की।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल दिल्ली चुनाव के मद्देनजर आज ग्रेटर कैलाश में पदयात्रा कर रहे थे। शाम के समय भीड़ के बीच से अचानक 1 शख्स आया और उसने केजरीवाल पर तरल पदार्थ फेंकने की कोशिश की। अपने ऊपर हमला होता देख केजरीवाल तुरंत पीछे की और हट गए और अपना बच गए। बता दें कि वहां मौजूद पुलिस और बाकी सुरक्षा टीम ने उसको पकड़ लिया। वीडियो में उसे वहां मौजूजद लोग पीटते हुए भी दिख रहे हैं।
दिल्ली के पूर्व CM और AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल पर हुए हमले पर दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि BJP नेता सभी राज्यों में रैलियां करते हैं, उन पर कभी हमला नहीं होता। अरविंद केजरीवाल पर लगातार हमले हो रहे हैं। BJP ने नांगलोई में उन पर हमला किया। छतरपुर में हमला हुआ। दिल्ली में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है और केंद्र सरकार और गृह मंत्री कुछ नहीं कर रहे हैं।
Sambhal Violence: मुश्लिम नेताओं पर क्यों भड़के शाही इमाम? 5 जनाजे देख कर ऐसे भेजी लानत