Hindi News / Delhi / Delhi Banti Babli New Case This Couple In Delhi Is The Real Bunty Babli They Used To Commit The Crime By Learning From The Movies The Police Was Also Stunned To Know The Reason

दिल्ली में ये जोड़ा है रीयल में ‘बंटी-बबली’! फिल्मों से ली सीख लेकर ऐस देते थे वारदात को अंजाम, वजह जान पुलिस भी रही गई दंग

Delhi Banti Babli New Case: मामला कृष्णा नगर इलाके का है, जहां 18 मार्च 2025 की सुबह करीब 8 बजे भारती कपूर नामक महिला बस का इंतजार कर रही थीं। तभी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर आए एक लड़के और लड़की ने झपट्टा मारकर उनका Oppo F-21 मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए

BY: Pratibha Pathak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Delhi Banti Babli New Case: दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे जोड़े को गिरफ्तार किया है जो मशहूर फिल्म बंटी और बबली से प्रेरित होकर मोबाइल स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम दे रहा था। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अमन (24) और साक्षी (23) के रूप में हुई है, जो अपनी ऐशो-आराम की जिंदगी के लिए राहगीरों को निशाना बनाते थे।

कृष्णा नगर का है मामला

मामला कृष्णा नगर इलाके का है, जहां 18 मार्च 2025 की सुबह करीब 8 बजे भारती कपूर नामक महिला बस का इंतजार कर रही थीं। तभी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर आए एक लड़के और लड़की ने झपट्टा मारकर उनका Oppo F-21 मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए। वारदात की जानकारी मिलते ही कृष्णा नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर त्वरित जांच शुरू की।

Delhi Budget 2025: दिल्ली का बजट आज होगा पेश, 27 वर्षों के बाद BJP को मिला ये मौका, CM रेखा का सीक्रेट प्लान हुआ लीक

Delhi Banti Babli New Case: दिल्ली में ये जोड़ा है रीयल में ‘बंटी-बबली’!

Bareilly News: बरेली का ये डरावना मंजर जान दहल जाएगा दिल! ईंट भट्ठा में अचानक हुई ऐसी घटना, चपेट में आ गए कई मजदूर 

सीसीटीवी और मुखबिरों की मदद से पकड़े गए आरोपी

इस घटना को गंभीरता से लेते हुए एसएचओ मुकेश राणा के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई, जिसमें एएसआई रजनीश शर्मा, एएसआई कुंवरपाल, हेड कांस्टेबल सचिन, दीपक, सूरज और महिला कांस्टेबल अंतिम शामिल थे। पुलिस ने इलाके में लगे 60 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और अपराधियों के भागने के रूट का पता लगाया। मोटरसाइकिल का रजिस्ट्रेशन नंबर DL7CS 7170 ट्रेस कर इसके मालिक तक पहुंचा गया। इसके बाद गुप्त मुखबिरों की मदद से दोनों संदिग्धों की पहचान हुई और पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर अमन और साक्षी को गिरफ्तार कर लिया।

फिल्म से लेकर हकीकत तक, कबूली वारदातें

पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने फिल्म बंटी और बबली से प्रेरित होकर स्नैचिंग शुरू की। वे लग्जरी लाइफस्टाइल जीने के लिए इस तरह की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, 13 जनवरी 2025 को भी उन्होंने एक मोबाइल स्नैच किया था, जिसकी एफआईआर (संख्या 60/2025) दर्ज है। इसके अलावा, 8 मार्च को भी उन्होंने एक अन्य वारदात को अंजाम दिया, हालांकि उसकी शिकायत पुलिस तक नहीं पहुंची थी। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या उन्होंने अन्य मामलों में भी संलिप्तता दिखाई है।

‘मुझे बहुत डर…’ 23 साल की इस खूबसूरत एक्ट्रेस के साथ हुई ऐसी घिनौनी हरकत, डायरेक्टर ने भी सुनाई भद्दी गालियां, खुलासे से मचा बवाल

Tags:

Bunty and BabliDelhi Banti Babli New Case:krishna nagar
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue