India News (इंडिया न्यूज़),Delhi CAG Report: दिल्ली सरकार में मंत्री आशीष सूद ने आम आदमी पार्टी (AAP) की पूर्ववर्ती सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि कैग (CAG) रिपोर्ट ने आप सरकार के कामकाज की पोल खोल दी है। रिपोर्ट में स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली और पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं में भारी अनियमितताओं का जिक्र किया गया है। उन्होंने दावा किया कि जब दिल्ली की जनता को स्वास्थ्य सुविधाओं और ऑक्सीजन की जरूरत थी, तब केजरीवाल सरकार आलीशान ‘शीश महल’ बनाने में व्यस्त थी।
आशीष सूद के अनुसार, पूर्व सरकार ने मोहल्ला क्लीनिक को एक मॉडल स्वास्थ्य सेवा के रूप में पेश किया था, लेकिन कैग की रिपोर्ट से पता चला कि कई क्लीनिक सिर्फ कागजों पर ही संचालित हो रहे थे। डॉक्टरों और दवाओं की भारी कमी थी, जिससे मरीजों को कोई लाभ नहीं मिल रहा था। रिपोर्ट में भ्रष्टाचार के कई मामले सामने आए हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने जनता की जरूरतों से ज्यादा अपने प्रचार और अन्य गैर-जरूरी खर्चों पर ध्यान दिया।
Delhi CAG Report: CAG रिपोर्ट में बड़ा खुलासा; ‘कागजों पर ही चले मोहल्ला क्लीनिक’
EVM को सुरक्षित रखने के लिए किए बड़े जतन, लगाई गई 2 लेयर सुरक्षा, 12 मार्च को निकाय चुनाव के नतीजे
मंत्री आशीष सूद ने बिजली आपूर्ति को लेकर भी पूर्व सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि AAP सरकार बार-बार निर्बाध बिजली आपूर्ति का दावा करती रही, लेकिन हकीकत यह है कि बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। अब गर्मी का मौसम आने वाला है, ऐसे में बीजेपी सरकार को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी। उन्होंने बताया कि बिजली संकट से बचने के लिए ‘समर एक्शन प्लान’ की समीक्षा की जा रही है और बिजली कंपनियों को किसी भी स्थिति में कटौती न होने देने के निर्देश दिए गए हैं।
विपक्ष का आरोप है कि आप सरकार ने जनता के टैक्स के पैसों का गलत इस्तेमाल किया और विकास कार्यों के बजाय अपने प्रचार और महंगे दफ्तरों पर खर्च किया। अब जब कैग रिपोर्ट में इन आरोपों की पुष्टि होती दिख रही है, तो सवाल उठ रहे हैं कि जनता के साथ यह विश्वासघात क्यों किया गया? रिपोर्ट सामने आने के बाद अब दिल्ली की राजनीति में नया विवाद खड़ा हो गया है।