India News (इंडिया न्यूज़),Delhi CAG Report: दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र सोमवार को अपने अंतिम चरण में प्रवेश कर रहा है, जहां कैग (CAG) रिपोर्ट को लेकर जबरदस्त बहस होने की संभावना है। इस सत्र में स्वास्थ्य, जलभराव और नालों की सफाई से जुड़ी कैग रिपोर्ट पर चर्चा होगी। वहीं, तीन दिन के निलंबन के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) के 21 विधायक भी आज सदन में वापसी करेंगे, जिससे राजनीतिक तापमान बढ़ सकता है।
Bihar Budget 2025! आज खुलेगा बिहार के विकास के लिए खजाना, रोजगार को लेकर होगा बड़ा ऐलान
Delhi CAG Report: दिल्ली विधानसभा में CAG रिपोर्ट पर आज होगी चर्चा
बीते सप्ताह दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) विनय सक्सेना के अभिभाषण के दौरान आम आदमी पार्टी के विधायकों ने जबरदस्त हंगामा किया था, जिसके चलते स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने 21 विधायकों को तीन दिनों के लिए निलंबित कर दिया था। अब जब इन विधायकों का निलंबन समाप्त हो गया है, तो वे आज सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेंगे। इसका मतलब है कि ओखला से आप विधायक अमानतुल्लाह खान अकेले नहीं होंगे, बल्कि पार्टी के सभी 22 विधायक उनके साथ खड़े रहेंगे। ऐसे में विधानसभा सत्र के अंतिम दिन सदन में तीखी बहस और संभावित हंगामे के आसार हैं। AAP विधायकों की वापसी से विपक्ष और सत्ताधारी दल के बीच टकराव और तेज होने की संभावना जताई जा रही है। अब देखना होगा कि CAG रिपोर्ट पर चर्चा के दौरान सदन की कार्यवाही कितनी सुचारू रूप से चलती है या फिर एक बार फिर राजनीतिक घमासान देखने को मिलेगा।
Delhi Ka Mausam: दिल्ली में बढ़ेगी गर्मी, 31 डिग्री तक जाएगा तापमान, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम