India News (इंडिया न्यूज),Delhi cm oath invitation: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) 27 साल बाद केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली में सरकार बनाने की तैयारी में है। आज विधायक दल की बैठक होनी है। बीजेपी ने विधायक दल की बैठक के लिए रविशंकर प्रसाद और ओपी धनखड़ को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। विधायक दल की बैठक में दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री का नाम तय किया जाएगा।
दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन होगा? इस सवाल पर सस्पेंस आज खत्म होने वाला है। कुछ ही घंटों में नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो जाएगा। बीजेपी आज दिल्ली के मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगाने जा रही है। मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण पत्र भी आ गया है और अरविंद केजरीवाल और दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी को भी निमंत्रण पत्र भेजा गया है। नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण कल यानी 20 फरवरी दोपहर रामलीला मैदान में होगा। नए मुख्यमंत्री को लेकर कई नामों पर चर्चा हो रही है, लेकिन इसमें सबसे प्रमुख नाम नई दिल्ली विधानसभा सीट से अरविंद केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा का है।
दिल्ली सीएम शपथ ग्रहण समारोह में नेताओं और फिल्मी सितारों के अलावा विशेष अतिथियों को भी निमंत्रण पत्र भेजे जा रहे हैं, जिसमें झुग्गी-झोपड़ी के अध्यक्ष, महिला/पुरुष ऑटो चालक, कैब चालक और दिल्ली के किसान नेताओं के नाम शामिल हैं।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे। सीएम नीतीश बिहार में चल रहे अपने दौरे के कारण शामिल नहीं होंगे। जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा और मुंगेर के सांसद और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजवाड़ उर्फ ललन सिंह पार्टी की ओर से दिल्ली सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। इसके साथ ही बिहार के दोनों डिप्टी सीएम भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।