India News Delhi(इंडिया न्यूज़), Delhi CM House: दिल्ली के सीएम पद की शपथ लेने से पहले शालीमार बाग से बीजेपी विधायक रेखा गुप्ता ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने शीश महल को लेकर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली में बने शीश महल को म्यूजियम में तब्दील किया जाएगा.
शीश महल का मुद्दा जनता के सामने..
delhi news
जानकारी के मुतबिक बता दें कि चुनाव के दौरान दिल्ली का शीश महल बड़ा मुद्दा रहा था. शीश महल के मुद्दे को लेकर भारतीय जनता पार्टी आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को कटघरे में खड़ा करती रही. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की रैलियों में शीश महल का मुद्दा जनता के सामने उठाया था. राजनीतिक जानकारों की मानें तो दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की हार में शीश महल भी बड़ा मुद्दा रहा था.
म्यूजियम में तब्दील करने का
दिल्ली की नई सीएम रेखा गुप्ता ने बताया कि इसे म्यूजियम बनाया जाएगा. किसी भी सरकारी आवास को म्यूजियम में तब्दील करने का अधिकार किसी भी राज्य सरकार या केंद्र सरकार को होता है. इस तरह के फैसले लेने का अधिकार संस्कृति मंत्रालय, शहरी विकास विभाग, राज्य सरकार या केंद्र सरकार को होता है. अगर सरकार किसी जगह को संग्रहालय में बदलना चाहती है तो उसे मंजूरी के लिए कैबिनेट या संबंधित मंत्रालय के पास भेजा जाता है। मंजूरी मिलने के बाद इमारत का निरीक्षण किया जाता है कि क्या इसे संरक्षित किया जाना चाहिए या इसमें कुछ बदलाव किए जाने चाहिए। घर का जीर्णोद्धार किया जाता है ताकि इसे संग्रहालय में बदला जा सके।
कौन हैं दिल्ली की CM रेखा गुप्ता के पति, जानें कितनी है संपत्ति