India News (इंडिया न्यूज़),Delhi Liquor Scam: कथित शराब घोटाला मामले में एक बार फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। सेशन जज राकेश सयाल ने ईडी की शिकायत पर एसीएमएम कोर्ट द्वारा जारी समन पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। कोर्ट के इस फैसले के बाद अब सीएम अरविंद केजरीवाल को आज (16 मार्च) अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट दिव्या मल्होत्रा की अदालत में पेश होना होगा। आपको बता दें कि शराब घोटाला मामले में केजरीवाल एक बार सीबीआई पूछताछ में पेश हो चुके हैं, लेकिन अब तक केजरीवाल ईडी की पूछताछ में पेश नहीं हुए हैं।
शराब घोटाला मामले 8 बार समन जारी कर चुकी ईडी
शराब घोटाला मामले में ईडी अरविंद केजरीवाल को 8 बार समन जारी कर चुकी है लेकिन केजरीवाल एक भी समन पर ईडी के सामने पेश नहीं हुए हैं। सीएम केजरीवाल के इस तरह समन को नजरअंदाज करने के कारण ईडी ने राउज एवेन्यू कोर्ट में केजरीवाल के खिलाफ दो बार शिकायत दर्ज की थी और हवाला दिया था कि केजरीवाल एक जन प्रतिनिधि हैं और वह ईडी की पूछताछ में शामिल नहीं हो रहे हैं। इस पर पहली सुनवाई के दौरान केजरीवाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट की सुनवाई में शामिल हुए थे और बजट सत्र का हवाला देकर कुछ राहत मांगी थी। जिसके बाद कोर्ट की दूसरी सुनवाई में उन्हें 16 मार्च को सशरीर कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया गया।
16 मार्च को कोर्ट में पेश होने से बचने के लिए केजरीवाल ने सेशन कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, लेकिन शुक्रवार को सेशन कोर्ट से भी केजरीवाल को कोई राहत नहीं मिली। अब देखना होगा कि केजरीवाल कल यानी 16 मार्च को कोर्ट में पेश होंगे या नहीं और ईडी का अगला कदम क्या होगा।
इन बिंदुओं पर केजरीवाल को घेरे लेगी ईडी
- ईडी की जांच में पता चला है कि अपराध के दौरान आम आदमी पार्टी तक 338 करोड़ रुपये पहुंचे। दरअसल, मनीष सिसौदिया की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान प्रवर्तन निदेशालय ने कोर्ट के सामने 338 करोड़ रुपये का मनी ट्रेल रखा था, जिससे साबित हुआ कि एक्साइज पॉलिसी के दौरान 338 करोड़ रुपये आम आदमी पार्टी तक पहुंचे थे। शराब माफिया से। अरविंद केजरीवाल पार्टी के संरक्षक हैं, इसलिए उनसे पूछताछ जरूरी है।
- एक्साइज घोटाले में आरोपी इंडोस्पिरिट के डायरेक्टर समीर महेंद्रू ने ईडी को पूछताछ में बताया कि अरविंद केजरीवाल के बेहद करीबी विजय नायर ने फेस टाइम ऐप के जरिए उनकी मुलाकात अरविंद से कराई थी। जिसमें अरविंद केजरीवाल ने उनसे कहा कि विजय नायर उनके आदमी हैं और उन्हें नायर पर भरोसा करना चाहिए।
- नई एक्साइज पॉलिसी को लेकर अरविंद केजरीवाल के घर पर बैठक भी हुई।
- मनीष सिसौदिया के तत्कालीन सचिव ने पूछताछ में बताया कि एक्साइज पॉलिसी में मार्जिन प्रॉफिट 6% था, जिसे अरविंद केजरीवाल की मंजूरी से ही बढ़ाकर 12% कर दिया गया था। इसका मतलब यह है कि आबकारी नीति बनाने में अरविंद केजरीवाल की भी भूमिका थी।
- नई आबकारी नीति को लेकर जो कैबिनेट बैठक हुई, उसे मुख्यमंत्री ने बुलाया है।
ये भी पढ़ें-
- Chhattisgarh News: लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को मिला तोहफा, महंगाई भत्ता में हुई बढ़ोतरी
- Rahul Gandhi: इलेक्टोरल बॉन्ड पर राहुल गांधी ने साधा निशाना, लगाया यह बड़ा आरोप