India News (इंडिया न्यूज़),Delhi Liquor Scam: कथित शराब घोटाला मामले में एक बार फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। सेशन जज राकेश सयाल ने ईडी की शिकायत पर एसीएमएम कोर्ट द्वारा जारी समन पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। कोर्ट के इस फैसले के बाद अब सीएम अरविंद केजरीवाल को आज (16 मार्च) अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट दिव्या मल्होत्रा की अदालत में पेश होना होगा। आपको बता दें कि शराब घोटाला मामले में केजरीवाल एक बार सीबीआई पूछताछ में पेश हो चुके हैं, लेकिन अब तक केजरीवाल ईडी की पूछताछ में पेश नहीं हुए हैं।
शराब घोटाला मामले में ईडी अरविंद केजरीवाल को 8 बार समन जारी कर चुकी है लेकिन केजरीवाल एक भी समन पर ईडी के सामने पेश नहीं हुए हैं। सीएम केजरीवाल के इस तरह समन को नजरअंदाज करने के कारण ईडी ने राउज एवेन्यू कोर्ट में केजरीवाल के खिलाफ दो बार शिकायत दर्ज की थी और हवाला दिया था कि केजरीवाल एक जन प्रतिनिधि हैं और वह ईडी की पूछताछ में शामिल नहीं हो रहे हैं। इस पर पहली सुनवाई के दौरान केजरीवाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट की सुनवाई में शामिल हुए थे और बजट सत्र का हवाला देकर कुछ राहत मांगी थी। जिसके बाद कोर्ट की दूसरी सुनवाई में उन्हें 16 मार्च को सशरीर कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया गया।
16 मार्च को कोर्ट में पेश होने से बचने के लिए केजरीवाल ने सेशन कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, लेकिन शुक्रवार को सेशन कोर्ट से भी केजरीवाल को कोई राहत नहीं मिली। अब देखना होगा कि केजरीवाल कल यानी 16 मार्च को कोर्ट में पेश होंगे या नहीं और ईडी का अगला कदम क्या होगा।
ये भी पढ़ें-
India News (इंडिया न्यूज),Muzaffarnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर से एक सनसनीखेज घटना सामने निकलकर आई…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में एक अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट की खबर…
India News (इंडिया न्यूज),Wall Collapse In Kishanganj: किशनगंज में दीवार गिरने से 3 लोगों की…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime: पश्चिम विहार इलाके के 1 होटल से लड़की का शव…
India News (इंडिया न्यूज़),Jaipur Fire Accident: राजस्थान के जयपुर-अजमेर हाईवे पर शुक्रवार सुबह भीषण आग…
India News (इंडिया न्यूज),MP Politics: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह रविवार को MP के…