Hindi News / Delhi / Delhi Crime News 700 Girls Made Victims Such Cyber Criminal Caught From Delhi Extorted Lakhs Of Rupees

Delhi Crime News: 700 लड़कियों को बनाया शिकार! दिल्ली से पकड़ा गया ऐसा साइबर क्रिमिनल, ऐंठे लाखों रुपये

India News (इंडिया न्यूज), Delhi Crime News: दिल्ली में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, फिर चाहे वो साइबर क्राइम ही क्यों न हो। हाल ही में दिल्ली पुलिस ने एक 23 वर्षीय साइबर आरोपी तुषार बिष्ट को गिरफ्तार किया है, जिसने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर सैकड़ों महिलाओं और युवतियों को अपना शिकार बनाया। […]

BY: Anjali Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Delhi Crime News: दिल्ली में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, फिर चाहे वो साइबर क्राइम ही क्यों न हो। हाल ही में दिल्ली पुलिस ने एक 23 वर्षीय साइबर आरोपी तुषार बिष्ट को गिरफ्तार किया है, जिसने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर सैकड़ों महिलाओं और युवतियों को अपना शिकार बनाया। जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने वर्चुअल इंटरनेशनल मोबाइल नंबर के जरिए फेक प्रोफाइल बनाकर खुद को अमेरिका का फ्रीलांस मॉडल बताया। उसने डेटिंग ऐप्स जैसे कि बंबल, स्नैपचैट आदि पर खुद को यूएस-आधारित मॉडल बताने के लिए एक ब्राज़ीलियन मॉडल की तस्वीर का इस्तेमाल किया करता था।

Delhi Election 2025: चुनावी रणनीति को लेकर आज होगी BJP की अहम बैठक, हो सकता है बड़ा ऐलान

Delhi Budget 2025: दिल्ली का बजट आज होगा पेश, 27 वर्षों के बाद BJP को मिला ये मौका, CM रेखा का सीक्रेट प्लान हुआ लीक

cyber criminal caught from Delhi, extorted lakhs of rupees

पीड़िता को ब्लैकमेल कर मांगे पैसे

इस मामले की शिकायत पश्चिमी जिले के साइबर पुलिस स्टेशन में 13 दिसंबर 2024 को दर्ज की गई। एक पीड़िता, जो दिल्ली विश्वविद्यालय की दूसरी वर्ष की छात्रा है, ने बताया कि उसने आरोपी से एक ऑनलाइन डेटिंग प्लेटफॉर्म पर दोस्ती की। आरोपी ने खुद को भारत में एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे अमेरिकी मॉडल के रूप में पेश किया। बातचीत के दौरान आरोपी ने छात्रा से निजी फोटो और वीडियो साझा करने को कहा। ऐसे में, कुछ समय बाद आरोपी ने छात्रा को उसकी ही आपत्तिजनक वीडियो भेजी और धमकी दी कि यदि वह पैसे नहीं देगी तो वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। पीड़िता ने डर के कारण पैसे भेजे, लेकिन आरोपी ने फिर कई पैसों की मांग जारी रखी।

तकनीकी जांच से हुआ खुलासा

बताया गया है कि, जांच में पाया गया कि आरोपी ने पिछले दो साल से वर्चुअल इंटरनेशनल नंबर का उपयोग कर 700 से अधिक महिलाओं से दोस्ती की थी। उसने ब्लैकमेलिंग के जरिए कई महिलाओं से पैसे ऐंठे। पुलिस ने आरोपी के फोन से आपत्तिजनक डेटा, 13 क्रेडिट कार्ड और वर्चुअल नंबर का इस्तेमाल करने वाले ऐप्स बरामद किए। दूसरी तरफ, पुलिस के अनुसार, आरोपी 18 से 30 वर्ष की महिलाओं को निशाना बनाता था। उसने बंबल पर 500 से अधिक और स्नैपचैट व व्हाट्सएप पर 200 से अधिक महिलाओं से बातचीत की थी। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

लद्दाख की बर्फीली घाटियों में छाएगा खेल का रोमांच – रॉयल एनफील्ड आइस हॉकी लीग 2025 का दूसरा संस्करण

 

Tags:

Delhi Crime News
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue