India News(इंडिया न्यूज),Delhi Crime News: दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव और गणतंत्र दिवस को देखते हुए पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया है।
इस अभियान के तहत तीन अलग-अलग मामलों में पुलिस ने 5 तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 3810 क्वार्टर अवैध शराब और तीन गाड़ियां जब्त की हैं। पहले मामले में कंझावला पुलिस स्टेशन की टीम ने दो तस्करों को पकड़ा। डीसीपी अमित गोयल के मुताबिक, इंस्पेक्टर राजीव कुमार के नेतृत्व में पेट्रोलिंग के दौरान विजय विहार निवासी आशीष और प्रेम नगर निवासी मोहम्मद फैजल को गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से शेवरोलेट बीट और होंडा सिटी गाड़ियों में क्रमशः 1750 और 2160 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की गई।
दिल्ली में चुनावी माहौल के बीच अवैध शराब तस्करों पर शिकंजा
साउथ वेस्ट जिले के सागरपुर थाना की पुलिस ने दो और तस्करों को गिरफ्तार किया। इनमें अरुण कुमार और जितेंद्र प्रसाद सेन शामिल हैं, जो पालम के महावीर एनक्लेव और राज नगर पार्ट 2 के रहने वाले हैं। अरुण कुमार से 97 क्वार्टर अवैध शराब बरामद हुई, जबकि जितेंद्र प्रसाद की स्विफ्ट डिजायर कार से 20 कार्टन में 1000 क्वार्टर शराब जब्त की गई।
MP में 11 हजार साल पुराने सात मंदिरों की खोज, जाने जमीन के नीचे दबे होने का रहस्य
डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि दिल्ली में विधानसभा चुनावों और गणतंत्र दिवस के मद्देनजर अवैध शराब की तस्करी रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। सागरपुर पुलिस ने एसीपी और एसएचओ दिनेश कुमार की निगरानी में यह कार्रवाई की। दोनों मामलों में आरोपियों के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। इस सख्ती से दिल्ली पुलिस ने स्पष्ट संकेत दिया है कि चुनावी प्रक्रिया के दौरान अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
दिल्ली में केजरीवाल पर बीजेपी की घिनौनी राजनीति, प्रियंका कक्कड़ का तीखा हमला