India News (इंडिया न्यूज़),Delhi Crime News: दिल्ली के स्वरूप नगर इलाके में एक महिला की गला घोंटकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतका की पहचान 25 वर्षीय फातिमा के रूप में हुई है, जिसकी हत्या उसके मित्र सुरजीत ने की थी।
दिल्ली के स्वरूप नगर इलाके में एक शख्स ने महिला मित्र की गला घोटकर हत्या कर दी। आरोपी अपने बड़े भाई को वारदात की जानकारी देकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने रविवार को हत्या की धारा में केस दर्ज कर लिया है। मृतका की पहचान 25 वर्षीय फातिमा के तौर पर हुई है। वारदात के बाद आरोपी सुरजीत ने अपने बड़े भाई रामकिशन को फोन कर हत्या की जानकारी दी और परिवार के साथ भागने की सलाह दी। दोनों के बीच हुई यह बातचीत रामकिशन के मोबाइल में रिकॉर्ड हो गई। रामकिशन ने इस जानकारी को मकान मालकिन ओमवती के साथ साझा किया, जिसने कमरे की जांच की तो फातिमा को बेहोशी की हालत में पाया। ओमवती ने तुरंत अपने पति और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फातिमा को मृत घोषित कर दिया और हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
सुरजीत और फातिमा में दोस्ती, अक्सर कमरे में चुपके से आती थी, हुए बड़े ख़ुलासे
अरविंद केजरीवाल परिवार संग पहुंचे हनुमान मंदिर, बोले- ‘दिल्ली से अन्याय और गुंडागर्दी का नाश हो और…’
जांच में सामने आया कि फातिमा भलस्वा डेरी इलाके में अपने पति और दो बच्चों के साथ रहती थी। उसके पति की आंखों की रोशनी नहीं थी, जिससे घर की जिम्मेदारी फातिमा पर ही थी। सुरजीत से उसकी मुलाकात फैक्टरी में काम के दौरान हुई थी और वह अक्सर सुरजीत के कमरे पर जाया करती थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या की पुष्टि हुई है। पुलिस ने आरोपी के बड़े भाई रामकिशन का मोबाइल जब्त कर लिया है और जांच अधिकारी इंस्पेक्टर अमित कुमार की टीम फरार आरोपी सुरजीत की तलाश में जुटी है। वारदात के पीछे के कारणों की गहराई से जांच की जा रही है।