Hindi News / Delhi / Delhi Crime News He Would Lure The Girls And Then Take Them To Different Hotels A Big Racket Was Busted In Paharganj 23 Girls Were Rescued From The Clutches

लड़कियों को बहला-फुसलाक लाता फिर अलग-अलग होटलों में…पहाड़गंज में बड़े सेक्स रैकेट का हुआ भंडाफोड़, 23 लड़कियां को चंगुल से छुड़वाया

India News (इंडिया न्यूज), Delhi Crime News: दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में पुलिस ने बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। इस छापेमारी में विदेशी नागरिकों समेत 23 लड़कियों को मुक्त कराया गया है,

BY: Shagun Chaurasia • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Delhi Crime News: दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में पुलिस ने बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। इस छापेमारी में विदेशी नागरिकों समेत 23 लड़कियों को मुक्त कराया गया है, जिनमें 3 नाबालिग भी शामिल हैं। इस रैकेट को चलाने वाले 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह पूरी कार्रवाई शारदानंद मार्ग पुलिस स्टेशन, हिम्मतगढ़ सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट और पहाड़गंज थाने की संयुक्त टीम ने अंजाम दी।

कैसे चलता था यह गिरोह?

पुलिस जांच में सामने आया है कि यह गिरोह पश्चिम बंगाल, नेपाल और दिल्ली के अन्य इलाकों से लड़कियों को बहला-फुसलाकर लाता था। इन्हें पहाड़गंज के 1180 मेन बाजार स्थित एक मकान में रखा जाता था और फिर वहां से अलग-अलग होटलों में भेजा जाता था। यह गिरोह बड़े संगठित तरीके से इस अवैध धंधे को अंजाम दे रहा था।

दूध बना विष…गाय के अंदर बह रहा था ऐसा जहर! तड़प-तड़पकर चली गई महिला की जान, मामला सुन थम जाएगी आपकी सांस

haryana Crime News

पुलिस ने कैसे की कार्रवाई?

पुलिस को पहाड़गंज के कुछ होटलों में चल रही अवैध गतिविधियों की जानकारी मिली थी। इसके बाद टीम ने गोपनीय जांच शुरू की और ठोस सबूत मिलने पर छापेमारी की। इस दौरान 7 मोबाइल फोन और 2 स्कूटी भी बरामद की गई। पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया और अब अन्य संदिग्ध ठिकानों पर भी नजर रखी जा रही है।

आनंद विहार में भी हुआ था खुलासा

इससे पहले आनंद विहार इलाके में भी एक स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया गया था। इस मामले में 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया था, जिनमें 8 महिलाएं और 6 पुरुष शामिल थे। पुलिस ने इस रैकेट का खुलासा करने के लिए एक नकली ग्राहक को भेजा था, जिसे 2,000 रुपये में मसाज की पेशकश की गई थी। जब स्पा मैनेजर ने अतिरिक्त 2,000 रुपये लेकर अवैध संबंध बनाने का प्रस्ताव दिया, तो नकली ग्राहक ने पुलिस को संकेत दे दिया। इसके बाद पुलिस टीम ने अंदर घुसकर छापा मारा और सभी को गिरफ्तार कर लिया।

मानव तस्करी पर सख्ती जरूरी

दिल्ली में इस तरह के अवैध धंधे तेजी से बढ़ रहे हैं, जिनमें मासूम लड़कियों को जबरन इस दलदल में धकेला जाता है। यह मामला मानव तस्करी की गंभीर समस्या को उजागर करता है, जिसमें गरीब और लाचार महिलाओं को बहलाकर या डराकर इस घिनौने धंधे में धकेला जाता है। पुलिस ने इन मामलों में सख्त कार्रवाई की है, लेकिन जब तक इस तरह के रैकेट चलाने वाले बड़े माफियाओं पर शिकंजा नहीं कसा जाएगा, तब तक यह समस्या पूरी तरह खत्म नहीं होगी। प्रशासन को चाहिए कि वह होटल, स्पा और अन्य संदिग्ध जगहों पर कड़ी निगरानी रखे, ताकि कोई भी महिला या नाबालिग इस दलदल में न फंसे।

ढाई साल की मासूम से 27 वर्षीय युवक ने दरिंदगी कर उसके प्राइवेट पार्ट में…हैवानियत की सारी हदे हुई पार

Tags:

Delhi Crime News
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue