India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस ने राजधानी में ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ अपने ऑपरेशन को तेज करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट की स्पेशल स्टाफ टीम ने प्रेम नगर इलाके से दो ड्रग्स पेडलर को गिरफ्तार किया है। उनके पास से करीब 271 ग्राम हेरोइन बरामद की गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपये बताई जा रही है। साथ ही, पुलिस ने आरोपियों के पास से ड्रग्स बेचकर जुटाए गए 15 लाख 33 हजार रुपये भी जब्त किए हैं।
स्पेशल स्टाफ को सूचना मिली थी कि प्रेम नगर में दो व्यक्ति ड्रग्स बेचने का काम कर रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने ट्रैप लगाकर रोहित और अक्षय नाम के इन दोनों युवकों को रंगे हाथों पकड़ लिया। जांच के दौरान उनके पास से हरे और गुलाबी रंग के पाउच में हेरोइन और गांजा पाया गया। गिरफ्तार आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड की भी पुष्टि हुई है। दोनों पर पहले से ही स्नैचिंग और ड्रग्स पैडलिंग के कई मामले दर्ज हैं।
Delhi Crime News
Darbhanga News: भगवान राम की शोभायात्रा पर हुई पत्थरबाजी! 3 लोग जख्मी, जानें मामला
दिल्ली पुलिस राजधानी में ड्रग्स माफियाओं पर लगाम लगाने के लिए व्यापक अभियान चला रही है। क्राइम ब्रांच ने अब तक 64 ऐसे स्थानों की पहचान की है जहां ड्रग्स की अवैध बिक्री हो रही थी। इन जगहों पर छापेमारी के दौरान कई गिरफ्तारियां की गई हैं।
ड्रग्स तस्करी के मामलों में पकड़े गए आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट 1985 के तहत कड़ी सजा का प्रावधान है। हेरोइन या कोकीन जैसे प्रतिबंधित पदार्थों की मात्रा के अनुसार 1 से 20 साल तक की सजा और जुर्माना लगाया जा सकता है। दिल्ली पुलिस की यह कार्रवाई राजधानी में नशे के नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में एक बड़ा कदम है।