Hindi News / Delhi / Delhi Crime News Students Ear Torn Due To Beating By Teacher Police Registered Fir

टीचर की पिटाई से फटा छात्र का कान, पुलिस ने दर्ज की FIR, जानें मामला

India News (इंडिया न्यूज़),Delhi Crime News: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के श्री राम कॉलोनी स्थित नगर निगम स्कूल में एक शिक्षक द्वारा पहली कक्षा के छात्र की पिटाई का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद दिल्ली पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। टीचर की मार से छात्र के […]

BY: Pratibha Pathak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़),Delhi Crime News: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के श्री राम कॉलोनी स्थित नगर निगम स्कूल में एक शिक्षक द्वारा पहली कक्षा के छात्र की पिटाई का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद दिल्ली पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

टीचर की मार से छात्र के कान में आंतरिक रक्तस्राव

दिल्ली पुलिस के अनुसार, यह घटना 17 फरवरी 2025 को हुई, लेकिन अगले दिन इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस के मुताबिक, टीचर की मार से छात्र के कान में आंतरिक रक्तस्राव हो गया। परिवार की शिकायत के बाद बच्चे को जेपीसी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने पुष्टि की कि मारपीट के कारण उसके कान का पर्दा फट गया।

Delhi Budget 2025: दिल्ली का बजट आज होगा पेश, 27 वर्षों के बाद BJP को मिला ये मौका, CM रेखा का सीक्रेट प्लान हुआ लीक

टीचर की पिटाई से फटा छात्र का कान, पुलिस ने दर्ज की FIR

कानूनी शिकंजे में टीचर

घटना के बाद पुलिस ने संबंधित शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि, छात्र की मां ने फिलहाल अपने पति की गैरमौजूदगी का हवाला देते हुए बयान देने से इनकार कर दिया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। भारत में बच्चों के अधिकारों की रक्षा के लिए सख्त कानून हैं। अनिवार्य बाल शिक्षा (आरटीई) अधिनियम 2009 के तहत किसी भी छात्र को शारीरिक या मानसिक रूप से प्रताड़ित करना अपराध है। जुवेनाइल जस्टिस एक्ट 2015 की धारा 82 के अनुसार, यदि शिक्षक पर छात्र की पिटाई का आरोप सिद्ध होता है, तो उसे पांच साल तक की सजा और पांच लाख रुपये तक का जुर्माना हो सकता है। यदि इस हिंसा के कारण बच्चा मानसिक बीमारी का शिकार हो जाता है, तो सजा 3 से 10 साल तक बढ़ सकती है। इसके अलावा, सीबीएसई और नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स (NCPCR) की गाइडलाइंस के मुताबिक, फिजिकल पनिशमेंट देने पर शिक्षक को 10,000 रुपये का जुर्माना भरना पड़ सकता है। यदि अपराध दोहराया जाता है, तो तीन महीने की जेल या निलंबन का प्रावधान है। स्कूल पर भी एक लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।

Delhi CM Rekha Gupta News: PM मोदी से मिलने पहुंची CM रेखा गुप्ता, इन मुद्दों पर की चर्चा

 

Tags:

crime newsDelhi Crime Newsdelhi newsDelhi PoliceIndia news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue