Hindi News / Delhi / Delhi Election Why Are Delhiites Deprived Of Central Schemes Pushkar Singh Dhami Targeted The Kejriwal Government

Delhi Election: केंद्र की योजनाओं से वंचित क्यों हैं दिल्लीवासी? पुष्कर सिंह धामी ने केजरीवाल सरकार पर साधा निशाना

India News (इंडिया न्यूज़),Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के तहत उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को मोती नगर, शालीमार बाग, नई दिल्ली और कस्तूरबा नगर में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाएं कीं। इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी (AAP) और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोला। केजरीवाल सरकार भ्रष्टाचार […]

BY: Pratibha Pathak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़),Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के तहत उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को मोती नगर, शालीमार बाग, नई दिल्ली और कस्तूरबा नगर में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाएं कीं। इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी (AAP) और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोला।

केजरीवाल सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है- पुष्कर सिंह धामी 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आरोप लगाया कि केजरीवाल सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है और झूठ बोलकर सत्ता में आई है। उन्होंने कहा कि AAP नहीं चाहती कि दिल्ली की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चलाई जा रही केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ उठाए। ‘हर घर नल से जल’ योजना का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली में इस योजना का प्रभावी क्रियान्वयन नहीं हुआ है, जिससे राजधानी की 40 प्रतिशत आबादी अब भी पानी खरीदने को मजबूर है।

Delhi Police Night Patrolling: दिल्ली पुलिस का बड़ा अभियान! रात 9 बजे से 2 बजे तक सड़कों पर उतरे तमाम आलाधिकारी, एक्शन में CM

केंद्र की योजनाओं से वंचित क्यों हैं दिल्लीवासी? पुष्कर सिंह धामी ने केजरीवाल सरकार पर साधा निशाना

Delhi Election: हरियाणा CM नायब सिंह सैनी का अरविंद केजरीवाल को चैलेंज, कहा- ‘वजीराबाद में यमुना का पानी पीकर दिखाएं’

दिल्लीवासियों को आयुष्मान योजना का लाभ नहीं मिला

मुख्यमंत्री धामी ने यह भी आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी की नीतियों के कारण दिल्लीवासियों को आयुष्मान योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। यमुना नदी की सफाई पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार 11 वर्षों में यमुना को साफ नहीं कर सकी और अब फिर पांच साल का समय मांग रही है। धामी ने पूछा कि जब उत्तराखंड से स्वच्छ यमुना भेजी जाती है, तो वह दिल्ली में आते-आते इतनी प्रदूषित कैसे हो जाती है कि उसका पानी सिंचाई के लायक भी नहीं रहता। उन्होंने केजरीवाल सरकार पर क्लीनिक, दवा खरीद, स्ट्रीट लाइट, बस खरीद, स्कूल और शराब नीति सहित कई क्षेत्रों में घोटाले करने का आरोप लगाया। धामी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया अभी भी जमानत पर बाहर हैं और जनता अब AAP सरकार को सत्ता से बाहर करने के लिए तैयार है। जनसभाओं में धामी ने मोती नगर में हरीश खुराना, शालीमार बाग में रेखा गुप्ता, नई दिल्ली में प्रवेश साहिब सिंह वर्मा और कस्तूरबा नगर में नीरज बसोया के समर्थन में वोट देने की अपील की। उन्होंने विश्वास जताया कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने जा रही है।

हवा की तरह उड़ जाएगा जोड़ों का दर्द, सौ घोड़ों की ताकत को टक्कर देते हैं कैल्शियम से भरे ये फूड्स!

Tags:

Delhi Election

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue