Hindi News / Delhi / Delhi Election Will Delhiites Get Clean Air In The Next 5 Years Modi Government Minister Nitin Gadkari Makes A Big Announcement

Delhi Election: क्या अगले 5 साल में दिल्लीवालों को मिलने लगेगी साफ हवा? मोदी सरकार के मंत्री नितिन गडकरी का बड़ा एलान

India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को शालीमार बाग और शाहदरा में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए दिल्ली में वायु प्रदूषण और कचरे की समस्या को लेकर एक अहम घोषणा की। उन्होंने कहा कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने के बाद अगले पांच सालों […]

BY: Pratibha Pathak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को शालीमार बाग और शाहदरा में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए दिल्ली में वायु प्रदूषण और कचरे की समस्या को लेकर एक अहम घोषणा की। उन्होंने कहा कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने के बाद अगले पांच सालों में प्रदूषण और कचरे के समाधान पर गंभीरता से काम किया जाएगा।

कचरे की समस्या को कम करने के लिए प्रयास जारी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि दिल्ली में कचरे की समस्या को कम करने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं, जिनमें यूईआर-2 (अर्बन एक्सटेंशन रोड-2) का महत्व बढ़ रहा है, जहां कचरे को डंप करने की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित किया गया है। इसके चलते कूड़े के पहाड़ की ऊंचाई घटेगी और प्रदूषण कम होगा। इसके अलावा, दिल्ली एनसीआर की सड़कों के सुधार के लिए 1 लाख करोड़ रुपये का एक बड़ा प्रोजेक्ट चल रहा है।

Delhi Yamuna Cleaning: ’10 साल में सिर्फ कागजों में…’, यमुना की सफाई का काम देखने के बाद बुरा भड़के मंत्री प्रवेश साहिब सिंह, शेयर किया VIDEO

क्या अगले 5 साल में दिल्लीवालों को मिलने लगेगी साफ हवा? मोदी सरकार के मंत्री नितिन गडकरी का बड़ा एलान

आज से शुरू है बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा, 12.90 लाख केंडिडेट होंगे शामिल, दो पालियों में होगी परीक्षा

दिल्ली से मेरठ पहुंचने में केवल 45 मिनट लगेगा

उन्होंने यह भी बताया कि अगले तीन महीनों में यूईआर-2 का काम शुरू हो जाएगा, जो दिल्ली के बाहरी इलाकों और हरियाणा से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक पहुंचने को आसान बना देगा। इस परियोजना के पूरा होने के बाद, पानीपत से दिल्ली एयरपोर्ट तक का सफर महज 30 मिनट में तय किया जा सकेगा। गडकरी ने यह भी कहा कि दिल्ली से मेरठ पहुंचने में पहले 4 घंटे लगते थे, लेकिन अब यह सफर मात्र 45 मिनट में पूरा हो रहा है।

कचरे से हाइड्रोजन उत्पादन की योजना पर काम शुरू

नितिन गडकरी ने बताया कि सरकार दिल्ली को कचरे से मुक्त करने के लिए कचरे से हाइड्रोजन उत्पादन की योजना पर भी काम कर रही है। इसका उद्देश्य पर्यावरण को बचाना और किसानों को अन्नदाता के साथ-साथ हाइड्रोजन दाता भी बनाना है। इसके साथ ही दिल्ली में डीजल से चलने वाली बसों को पूरी तरह खत्म कर दिया जाएगा और सभी बसें इलेक्ट्रिक हो जाएंगी। गडकरी ने जनता से आशीर्वाद की उम्मीद जताते हुए कहा, “हम केवल कुर्सियां बदलने नहीं, बल्कि दिल्ली की तस्वीर बदलने आए हैं। अगले पांच वर्षों में दिल्ली को वायु और ध्वनि प्रदूषण से मुक्त कर दिया जाएगा।”

2016 बैच के तहसीलदारों की पदोन्नति का रास्ता साफ, कभी भी मिल सकती है गुड़ न्यूज़

Tags:

Delhi Election

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue