संबंधित खबरें
प्रवेश वर्मा के खिलाफ AAP ने ED में की शिकायत, जानिए क्या है पूरा मामला?
Delhi Politics: CM आतिशी ने कांग्रेस-BJP को लेकर कह दी बड़ी बात! अजय माकन पर कार्रवाई की भी रखी मांग
AAP ने कांग्रेस को INDIA गठबंधन से बाहर करने की रखी मांग! अन्य दलों से भी करेगी चर्चा
Delhi Assembly Election 2025: उम्मीदवारों को लेकर BJP में मंथन तेज! जानिए डिटेल में
Delhi Weather Report: अगले दो दिनों के लिए IMD का अलर्ट जारी! नए साल से पहले बताई बारिश की संभावना
36 साल बैन के बाद भारत पहुंची ‘द सैटेनिक वर्सेज’, राजीव गांधी सरकार ने लगाया था प्रतिबंध; दिल्ली के इस बुकसेलर के यहां बिक्री शुरू
India News, (इंडिया न्यूज), Delhi Excise Policy: दिल्ली एक्साइज पॉलिसी केस को लेकर ED की ओर से सीएम अरविंद केजरीवाल को नोटिस भेजी गया था। जिसमें उन्हें एजेंसी ने पूछताछ के लिए बुलाया था। जिस पर केजरीवाल का जवाब आ गया है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज ईडी दफ्तर नहीं जाएंगे। सीएम ने ईडी को पत्र लिखा है। उन्होंने लिखा कि “ईडी की जांच में सहयोग करने को तैयार हूं लेकिन एजेंसी का नोटिस अवैध है। उनका इरादा अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करना है। वे उन्हें चुनाव प्रचार से रोकना चाहते हैं।”
Delhi CM Arvind Kejriwal will not go to the ED office today, CM wrote to ED.
"Ready to cooperate in ED investigation but the agency's notice is illegal. Their intention is to arrest Arvind Kejriwal. They want to stop him from election campaign: AAP https://t.co/Wh1GzkDAK4
— ANI (@ANI) January 3, 2024
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आज ईडी के समन में शामिल नहीं होने पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि, “…अरविंद केजरीवाल ने समन वापस लेने के लिए ईडी को पत्र लिखा। उन्होंने यह भी कहा कि 5 राज्यों में चुनाव हैं और मैं एक स्टार प्रचारक हूं इसलिए मैं समन का पालन नहीं करूंगा…जबकि डेटा कहता है कि आप को मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में नोटा से भी कम वोट मिले हैं…”
#WATCH | Delhi: On Delhi CM Arvind Kejriwal to skip ED summon today, BJP national spokesperson Gaurav Bhatia says, "…Arvind Kejriwal wrote a letter to ED to take back the summon. He also said that there are elections in 5 states and that I am a star campaigner so I will not… pic.twitter.com/961IKgH9Hu
— ANI (@ANI) January 3, 2024
गौरव ने आगे कहा कि, “…’कट्टर बेईमान’ अरविंद केजरीवाल जो कभी कहते थे कि हमें भारत से भ्रष्टाचार मिटाना है, अब इतने भ्रष्ट व्यक्ति बन गए हैं” कौन सोचता है कि वह कानून से ऊपर है। अरविंद केजरीवाल घबराए हुए हैं और कह रहे हैं ‘लागा चुनरी में दाग छुपाऊं कैसे, क्या है भ्रष्टाचार ईडी के पास जाऊं कैसे’…”
दिल्ली की मंत्री आतिशी का कहना है, “दो बार समन मिलने के बाद अरविंद केजरीवाल ने ईडी को पत्र लिखा और पूछा कि उन्हें एजेंसी ने क्यों बुलाया? ईडी ने अभी तक अरविंद केजरीवाल के सवालों का जवाब नहीं दिया है। ईडी के अधिकारियों को भी पता है कि समन अवैध है, वे नहीं बता सकते.” सच्चाई ये है कि उन्हें बीजेपी दफ्तर से आदेश मिला है…आज सिर्फ इंडिया ब्लॉक के लोगों को बुलाया गया है. डेढ़ साल की जांच के बावजूद एक रुपये का भी सबूत नहीं मिला…ये समन है सिर्फ लोकसभा चुनाव के कारण। लोकसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियां एक साथ आ रही हैं और इसलिए बीजेपी ईडी के जरिए विपक्ष को खत्म करना चाहती है।”
#WATCH | Delhi Minister Atishi says "After getting summons twice, Arvind Kejriwal wrote a letter to ED and asked why was he called by the agency? ED has not answered Arvind Kejriwal's questions so far. ED officials also know that the summon is illegal, they cannot tell the truth… pic.twitter.com/ZG18rDEfSF
— ANI (@ANI) January 3, 2024
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शराब नीति मामले में ED के द्वारा जारी समन पर कटाक्ष किया है। उन्होंने इस समन को अवैध बताते हुए वापस लेने की बात कही है। इसके अलावा अपने जीवन को लेकर कहा कि इसमें छिपाने के लिए कुछ नहीं है।
बता दें कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ED ने 21 दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया था। वहीं, इससे पहले 20 दिसंबर यानि बुधवार को सीएम केजरीवाल के 10-दिवसीय विपश्यना ध्यान पाठ्यक्रम के लिए एक अज्ञात स्थान में जाने की खबर सामने आई।
दिल्ली के मुख्य मंत्री ने कहा, “ED का यह समन भी एजेंसी द्वारा जारी किए गए पिछले समन की तरह अवैध है। ED को इस समन को वापस लेना चाहिए क्योंकि यह राजनीति से प्रेरित है। मैंने अपना जीवन ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ जीया है। मेरे पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है।”
बता दें कि इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ने केजरीवाल को 2 नवंबर को बुलाया था। हालांकि, बीते दिनों हुए पांच राज्यों में चुनाव अभियान का हवाला देते हुए केजरीवाल ने एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए।
Also Read:-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.