होम / Delhi Gurugram Traffic Jam: एक ओर त्योहार, दूसरी तरफ कतार, दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर भयंकर जाम

Delhi Gurugram Traffic Jam: एक ओर त्योहार, दूसरी तरफ कतार, दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर भयंकर जाम

Shanu kumari • LAST UPDATED : November 10, 2023, 10:53 pm IST

India News (इंडिया न्यूज़), Delhi Gurugram Traffic Jam: फेस्टिवल सीजन शुरु हो चुका है। इसी के साथ सड़कों पर भीड़ भी दिखने लगी। आज धनतेरस के मौके पर दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर भयंकर जाम देखने को मिला। जिसके कारण गाड़ियां रेंगती हुई नजर आई। इस जाम को संभालने में पूरा ट्रैफिक सिस्टम पेल रहा। लोगों को इसका भारी नुकसान हुआ है। हालांकि कल से मौसम का मिजाज बदल हुआ है। जिसके कारण प्रदूषण से थोड़ी राहत मिली है।

  • बस, मेट्रो रेल और सार्वजनिक परिवहन उपयोग करने की सलाह

सार्वजनिक परिवहन उपयोग करने की सलाह

बता दें कि इस एक्सप्रेसवे पर आम दिनों में भी जाम रहता है। बारिश और त्योहार के कारण बड़ी संख्या में लोग दिल्ली से गुरुग्राम और गुरुग्राम से दिल्ली की ओर जा रहे हैं। गुरुग्राम में ढ़ेर सारी कंपनियां है जिसके कारण अक्सर भीड़ रहता है। ट्रैफिक जाम को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस की ओर से बस, मेट्रो रेल और सार्वजनिक परिवहन की सेवाओं का उपयोग करने की सलाह दी गई है।

इन मार्गों पर जाम

यातायात पुलिस की ओर से चांदनी चौक रोड, नेताजी सुभाष मार्ग, भागीरथ पैलेस, चर्च मिशन रोड, स्वामी विवेकानंद मार्ग, नया बाजार रोड, पंचकुइयां रोड, इनर, श्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्ग, दरीबा कलां, कूचा महाजनी और आउटर सर्कल कनॉट प्लेस, बाबा खड़क सिंह मार्ग, अशोक रोड और गोल मार्केट क्षेत्र के आसपास का क्षेत्र प्रभावित रहने की उम्मीद जताई गई है।

Also Read:

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.