India News (इंडिया न्यूज़),Delhi Ka Mausam: दिल्ली-एनसीआर में मौसमी उतार-चढ़ाव के बावजूद हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में बनी हुई है। राजधानी में लगातार तीसरे दिन भी प्रदूषण का स्तर 158 दर्ज किया गया, जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 200 से नीचे ही बना रहेगा, जिससे प्रदूषण के बढ़ने की आशंका कम है।
मौसम में बदलाव का असर हवा की गुणवत्ता पर भी पड़ा है। हाल ही में हुई वर्षा के कारण प्रदूषण के स्तर में गिरावट दर्ज की गई, जिससे दिल्ली की हवा अपेक्षाकृत साफ हो गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार शाम चार बजे औसत प्रदूषण स्तर 158 दर्ज किया गया, जो एक दिन पहले के मुकाबले दो अंकों की गिरावट दर्शाता है। बृहस्पतिवार को यह 160 था, जिससे साफ है कि हवा की गुणवत्ता में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है।
Delhi Ka Mausam
मौसम का बड़ा उलटफेर! दिल्ली में बादल, उत्तराखंड में बर्फबारी, तो कहीं चलेगी आंधी-तूफान
मौसम में भी खास बदलाव देखने को नहीं मिला। सुबह और शाम के समय हल्की ठंड महसूस की जा रही है, जबकि दिन में तेज धूप निकलने के कारण हल्की गर्मी का अहसास हो रहा है। शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 12.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.5 डिग्री अधिक था। वहीं, अधिकतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 1.1 डिग्री ज्यादा था। हवा में नमी का स्तर भी सामान्य बना हुआ है। शुक्रवार को नमी का अधिकतम स्तर 93 प्रतिशत जबकि न्यूनतम स्तर 39 प्रतिशत दर्ज किया गया। अगले कुछ दिनों तक मौसम में खास बदलाव की संभावना नहीं है, जिससे वायु गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में बनी रह सकती है। राजधानी में रहने वाले लोगों के लिए यह राहत की बात है कि फिलहाल प्रदूषण का स्तर नियंत्रण में है, हालांकि ठंड और मौसम के उतार-चढ़ाव को देखते हुए सतर्कता जरूरी बनी रहेगी।
MP Weather Update: मौसम ने एक बार फिर मारी पलटी, बारिश से बदलता तापमान