Hindi News / Delhi / Delhi Mcd News Mcd Opposition Leader Made Serious Allegations Against The Mayor Demanded Proper Compensation To The Victim Families

Delhi MCD News: MCD के नेता प्रतिपक्ष ने मेयर पर लगाया गंभीर आरोप, पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा देने की मांग

India News (इंडिया न्यूज),Delhi MCD News: दिल्ली के करोल बाग इलाके के बापा नगर में एक इमारत के ढहने से चार लोगों की मौत हो गई, जिससे राजनीतिक हलकों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। इस त्रासदी पर दिल्ली नगर निगम (MCD) के नेता प्रतिपक्ष सरदार राजा इकबाल सिंह ने एमसीडी की सत्ताधारी […]

BY: Pratibha Pathak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Delhi MCD News: दिल्ली के करोल बाग इलाके के बापा नगर में एक इमारत के ढहने से चार लोगों की मौत हो गई, जिससे राजनीतिक हलकों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। इस त्रासदी पर दिल्ली नगर निगम (MCD) के नेता प्रतिपक्ष सरदार राजा इकबाल सिंह ने एमसीडी की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP) और मेयर शैली ओबेरॉय पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

नेता प्रतिपक्ष ने मेयर पर साधा निशाना

सरदार राजा इकबाल सिंह ने हादसे पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि दिल्ली नगर निगम के प्रशासन ने मानसून से पहले किए जाने वाले ‘डेंजरस बिल्डिंग सर्वे’ में केवल खानापूर्ति की है। उन्होंने दावा किया कि नाममात्र का सर्वे कर निगम ने दिल्लीवासियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया है। उन्होंने मेयर शैली ओबेरॉय और आप के निगम प्रभारी दुर्गेश पाठक पर निशाना साधते हुए पूछा कि वे अपनी जिम्मेदारियों को कब गंभीरता से लेंगे। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि दिल्ली में नालों की सफाई, मच्छरों की रोकथाम, और साफ-सफाई जैसे बुनियादी कार्य भी ठीक से नहीं हो रहे हैं। सरदार राजा इकबाल सिंह ने कहा कि निगम की आप सरकार कब तक नींद में रहेगी, जब जरा-सी बारिश होते ही शहर में हर जगह पानी भर जाता है।

खुशखबरी! अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर दिल्ली की महिलाओं के लिए फ्री ऑफर; कॉकटेल से लेकर लाइव शो तक इन जगहों पर लें कम पैसे में फुल मजे

Delhi MCD News

Bihar Politics: तेजस्वी यादव के विवादित बयान पर बिगड़ा CM नीतीश कुमार का मिजाज, जानें पूरा मामला

पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा देने की मांग

इमारत ढहने के हादसे को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने दिल्ली की मेयर से डेंजरस बिल्डिंग सर्वे की स्थिति को स्पष्ट करने की मांग की। साथ ही उन्होंने दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई करने और पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा दिए जाने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि अगर राजधानी के प्रमुख इलाकों का यह हाल है, तो बाकी जगहों की स्थिति की कल्पना मात्र से रूह कांप जाती है। इस मामले में दिल्ली की जनता में भी आक्रोश फैल गया है और सत्ताधारी पार्टी के खिलाफ आवाज उठ रही है। अब देखना यह है कि प्रशासन इस गंभीर आरोप पर क्या प्रतिक्रिया देता है और पीड़ित परिवारों को कितना न्याय मिल पाता है।

Chhattisgarh News: जादू-टोना के आरोप में दंपती की बेरहमी से पिटाई, गुस्साए ग्रामीणों ने थाना घेरा

Tags:

delhi newsIndia newsindia news hindiMCD

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue