India News (इंडिया न्यूज), Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में रोजना हजारों यात्री सफर करते हैं। मेट्रो में सफर करने वाले लोगों को कुछ दिन परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) की ओर से एडवाइजरी जारी किया गया है। जिसमें कहा गया कि गणतंत्र दिवस समारोह की वजह से सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है। जिसकी वजह से आपको लंबी लाइनों में खड़ा होना पड़ सकता है। इसलिए अधिक समय लेकर निकलें।
बता दें दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआईएसएफ को सौंपी गई है। इस बात की जानकारी देते हुए डीएमआरसी के प्रिसिपल एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर ने बताया कि “गणतंत्र दिवस समारोह को देखते हुए 19 जनवरी से 27 जनवरी तक मेट्रो की सुरक्षा सीआईएसएफ को सौंपी गई है। जिसके परिणामस्वरुप यात्रियों की तलाशी में वक्त लग सकता है। जिसकी वजह से यात्रा की योजना बना रहे लोगों को अतिरिक्त समय के साथ निकलने को कहा गया है।”
Delhi Metro
साथ ही यात्रियों से भी अनुरोध किया गया है कि जांच के दौरान सुरक्षा कर्मियों का सहयोग करें। साथ कतार में खड़े लोग थोड़ा धैर्य रखें। गणतंत्र दिवस रिहर्सल व परेड वाले दिन कई मेट्रो स्टेशन पर रोक रखेगा। जिसकी जानकारी जल्द ही साझा की जाएगी।
Also Read: