होम / दिल्ली / Delhi Metro Red Line: रेड लाइन पर तीन घंटे तक मेट्रो सेवा ठप, ओएचई में खराबी से यात्रियों को भारी परेशानी

Delhi Metro Red Line: रेड लाइन पर तीन घंटे तक मेट्रो सेवा ठप, ओएचई में खराबी से यात्रियों को भारी परेशानी

BY: Pratibha Pathak • LAST UPDATED : September 18, 2024, 1:55 pm IST
ADVERTISEMENT
Delhi Metro Red Line: रेड लाइन पर तीन घंटे तक मेट्रो सेवा ठप, ओएचई में खराबी से यात्रियों को भारी परेशानी

Delhi Metro Red Line

India News (इंडिया न्यूज),Delhi Metro Red Line: दिल्ली मेट्रो की सबसे पुरानी रेड लाइन (रिठाला-शहीद स्थल) पर मंगलवार को ओवरहेड इक्विपमेंट (ओएचई) टूटने से तीन घंटे तक मेट्रो सेवा बाधित रही। इस दौरान बड़ी संख्या में यात्री परेशान हुए और कई स्टेशनों पर भीड़ लग गई। डीएमआरसी के अनुसार, ओएचई टूटने की घटना दोपहर 1:04 बजे प्रताप नगर और शास्त्री नगर स्टेशन के बीच हुई, जिससे रिठाला की ओर जाने वाली मेट्रो ट्रेन अचानक रुक गई। इसका असर पूरे डाउन ट्रैक पर पड़ा और सेवा ठप हो गई।

तीन लूप में चलाई गई मेट्रो

कार्य शुरू होने के बाद इंद्रलोक से तीस हजारी के बीच सिंगल लाइन पर मेट्रो का संचालन शुरू किया गया, जिससे ट्रेनें देर से पहुंचीं और यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ा। डीएमआरसी ने बताया कि तीन लूप में मेट्रो चलाई गई, जिसमें रिठाला से इंद्रलोक और तीस हजारी से शहीद स्थल के बीच मेट्रो का संचालन जारी रहा, लेकिन इंद्रलोक से तीस हजारी के बीच ट्रेनें सिंगल लाइन पर ही बारी-बारी चलाई गईं।

Aurangabad News: दुखद हादसा! पुल पार करते दौरान 5 लोग बहे, 2 की तलाश जारी

पूरे रेड लाइन पर पड़ा तकनीकी खराबी का असर

इस तकनीकी खराबी का असर पूरे रेड लाइन पर पड़ा, जिससे कई स्टेशनों जैसे कश्मीरी गेट, तीस हजारी, शास्त्री नगर और प्रताप नगर पर भीड़ उमड़ पड़ी। यात्रियों ने सोशल मीडिया पर अपनी परेशानियों को साझा किया। नीरज कुमार नामक एक यात्री ने बताया कि कश्मीरी गेट स्टेशन पर दो मेट्रो ट्रेनें आईं, लेकिन नहीं रुकीं, जिससे वे स्टेशन पर ही फंसे रहे। हार्दिक कौशिक ने शिकायत की कि तीस हजारी स्टेशन पर सभी यात्रियों को मेट्रो से उतार दिया गया और 20 मिनट तक कोई मेट्रो उपलब्ध नहीं हुई। मंगलवार शाम 3:51 बजे डीएमआरसी ने ओएचई की मरम्मत पूरी की और इसके बाद मेट्रो सेवा सामान्य रूप से बहाल हो गई।

Delhi Encounter New: 5 करोड़ की रंगदारी के लिए फायरिंग, गोगी गैंग के 2 बदमाश गिरफ्तार

 

Tags:

Delhi MetrodmrcDMRC NewsIndia newsindia news hindi

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT