Delhi MLAs-Ministers Salary Hiked: दिल्ली विधानसभा के सदस्यों के वेतन और भत्तों में 66 % से अधिक की वृद्धि की गई है। अब दिल्ली के विधायकों का वेतन भत्ता 54000 से बढ़ाकर 90 हजार रुपए कर दिया गया है। साथ ही मंत्रियों, विधानसभा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मुख्य सचेतक और विपक्ष के नेता के वेतन भत्ते को मौजूदा 72,000 रुपए से बढ़ाकर 1 लाख 70 हजार रुपये प्रति माह कर दिया गया है। बता दें कि इस प्रस्ताव को राष्ट्रपति से मंजूरी मिलने के बाद दिल्ली सरकार के लॉ डिपार्टमेंट ने वेतन बढ़ोतरी का नोटिफिकेशन जारी किया है।
आपको बता दें कि दिल्ली के विधायकों का वेतन अब 54,000 रुपए से 66.66 फीसदी बढ़ाकर 90,000 रुपए किया गया है तो वहीं मंत्रियों को वेतन भी बढ़ें है। पहले जहां 72,000 रुपए मिला करते थे तो वहीं अब इसमें 136.11 फीसदी की बढ़ोतरी कर वेतन को 1,70,000 रुपये कर दिया गया है।